Home » आप नेत्री व दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, मुझे भाजपा में शामिल होने को कहा जा रहा है, नहीं करने पर दी जा रही गिरफ्तारी की धमकी

आप नेत्री व दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, मुझे भाजपा में शामिल होने को कहा जा रहा है, नहीं करने पर दी जा रही गिरफ्तारी की धमकी

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Atishi AAP : लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में सरगर्मी तेज हो रही है, वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं की मुश्किल कम होने का नाम नही ले रही हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि हमने शराब घोटाला केस में पूछताछ की, तो उन्होंने शिक्षा मंत्री आतिशी और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है। ईडी ने बताया कि केजरीवाल ने उनसे कहा कि एक और आरोपी विजय नायर मुझे नहीं, बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे।

Atishi AAP: बीजेपी में शामिल होने का दिया ऑफर

वहीं, आज यानी 2 अप्रैल को दिल्ली सरकार की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा दावा किया और कहा कि बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया गया है। अगर वे बीजेपी में शामिल नहीं होती हैं, तो उन्हें ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आतिशी ने कहा कि मेरे करीबी के माध्यम से ये ऑफर मुझे दिया गया है। इस दौरान आतिशी ने और कई खुलासे किए। आतिशी ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के चार नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्डा को जेल में डाला जाएगा।

आतिशी ने कहा हम आखिर तक डटे रहेंगे

आतिशी ने कहा कि मेरे परिवारवालों, मेरे रिश्तेदारों के घरों में भी छापेमारी की जाएगी। वहीं, इसके बाद बार-बार समन भेजे जाएंगे। फिर सबको गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम किसी की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। चार बड़े नेताओं के जेल में होने के बावजूद आम आदमी पार्टी एकजुट है। इस देश के संविधान को बचाने के लिए हम आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे।

एक लीडर को जेल में डालेंगे, तो दूसरा सामने आ जाएगा : सौरभ

वही आप के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने सोचा 4 दिन केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कैसे चलेगी, लेकिन मनीष सिसोदिया और संजय सिंह दूसरी लीडरशिप बनकर आए तो उनको भी जेल में डाल दिया। राघव चड्ढा, आतिशी और सौरभ भारद्वाज की थर्ड लाइन ऑफ लीडरशिप सामने आई। थर्ड लीडरशिप को जेल में डाल दोगे, तो चौथी लीडरशिप सामने आ जाएगी। रामलीला मैदान से निकली पार्टी है नेचुरल रूप से लीडरशिप सामने आ जाएगी। यह मजाक उड़ाते थे कि सुपारी जितनी पार्टी है और ये उनका डर था। आज आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के सपने में आती है। आप आज बीजेपी की दुश्मन बन पार्टी बन गई है।

READ ALSO : Katchatheevu Island को लेकर क्यों छिड़ी राजनीतिक बहस, आखिर भारत ने इसे श्रीलंका को क्यों दिया? जानें पूरा इतिहास

Related Articles