Home » ईरान में आतंकवादी हमला 17 की मौत, पाकिस्तानी स्थित आतंकवादी संगठन पर लगा आरोप

ईरान में आतंकवादी हमला 17 की मौत, पाकिस्तानी स्थित आतंकवादी संगठन पर लगा आरोप

by The Photon News Desk
Terrorist attack in Iran
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Terrorist attack in Iran: आतंकवादी हमले से ईरान का प्रमुख बंदरगाह चाबहार और रस्क शहर दहल उठा है। इस हमले में 11 सुरक्षाकर्मियों और 16 आम नागरिकों समेत 17 से अधिक लाेगाें की माैत हुई है। जबकि बड़ी संख्या में सिक्योरिटी अधिकारी व आम लाेग घायल हुए हैं। ईरान की स्टेट मीडिया ने बताया हमला बुधवार रात को हुआ लेकिन इसकी जानकारी अब सामने आई है।

ईरान के मंत्री माजिद मीराहमादी ने बताया कि आतंकी चाबहार में मौजूद बॉर्डर गार्ड्स के हेडक्वार्टर पर कब्जा करना चाहते थे जिसे नाकामयाब कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस हमले को जैश-अल-अदल के आतंकियों ने अंजाम दिया। मरने वालों में 2 पुलिस अधिकारी, 2 बॉर्डर गार्ड्स और 7 सैनिक शामिल हैं। ईरानी मीडिया IRNA ने बताया कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने अब तक 15 आतंकियों को मार गिराया है।

ईरान ने पाकिस्तान में जैश-अल-अदल के ठिकानों पर की थी एयरस्ट्राइक:

मालूम हाे कि इसी साल ईरान ने 16 जनवरी को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जैश-अल-अदल आतंकी संगठन के 2 ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था। इसके जवाब में एक दिन बाद ही पाकिस्तान ने ईरान में बलूच लिबरेशन आर्मी के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। पाक ने दावा किया था कि सिस्तान-बलूचिस्तान में एयरस्ट्राइक में कई आतंकी मारे गए। इसके बाद दाेनाें देश के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हाे गयी है।

पाकिस्तान ने की आतंकी हमले की निंदा:

वहीं ईरान में हुए इस बड़े आतंकवादी हमले की पाकिस्तान ने निंदा करते हुए इसे एक कायराना हमला बताया है। पाकिस्तानी राजदूत मुदस्सिर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “ईरान पर हुए 2 आतंकी हमलों में कई सुरक्षा अधिकारी मारे गए। हम पूरी तरह से ईरान के साथ हैं और इस महले की निंदा करते हैं।

शिया बहुल देश है ईरान, इस लिए राहता है निशाने पर:

मालूम हाे कि ईरान एक शिया बहुल देश है औरर वह पूरे विश्व में शिया मुस्लिमाें की आवाज उठाता रहता है। इसकी वजह से पाकिस्तान के सुन्नी संगठन ईरान का विरोध करते रहे हैं। इन्हीं में से एक है बलूचिस्तान का जैश अल अदल संगठन। इसके आतंकी कई बार ईरान की सीमा में घुसकर वहां की सेना पर हमले कर चुके हैं। इस महले काे भी इसी कड़ी से जाेड़ कर देखा जा रहा है।

READ ALSO : दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में युवक की मौत

Related Articles