Home » सरकारी स्कूलाें में नए सत्र से एक्टिविटी आधारित शिक्षा पर जाेर, हर स्कूल में चेतना सत्र काे अनिवार्य रूप से लागू करने का निर्देश

सरकारी स्कूलाें में नए सत्र से एक्टिविटी आधारित शिक्षा पर जाेर, हर स्कूल में चेतना सत्र काे अनिवार्य रूप से लागू करने का निर्देश

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Chetna Session : जिले में सरकारी स्कूलाें का सत्र अगले महीने शुरू हाेगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के तहत इस बार स्कूलाें में एक्टिविटी आधारित शिक्षा पर फाेकस करना है। इसके लिए सभी जिलाें काे इससे संबंधित एसओपी जारी किया गया। जिसमें कहा गया है कि अगले सत्र से स्कूलाें में क्या करना है और क्या नहीं। इसमें नजर डालें ताे कुल 56 बिंदुओं पर निर्देश जारी किया गया है।

जिसका अनुपालन स्कूलाें काे करना है। इसके तहत अब प्रत्येक माह बच्चाें के बीच निबंध लेखन प्रतियाेगिता आयाेजित की जाएगी और बेस्ट निबंध काे स्कूल के नाेटिस बाेर्ड पर चस्पा किया जाएगा। वहीं छात्राें की उपस्थित स्कूल में नियमित बनी रहे इसके लिए शिक्षक टाेला टैगिंग किया जाएगा। इसके तहत शिक्षक बच्चाें के अभिभावकाें काे उन्हें स्कूल भेजने के लिए जागरूक करेंगे। अगर एसओपी पर नजर डालें ताे इसमें बच्चाें के एक्टिविटी आधारित शिक्षा पर फाेकस किया गया है। इसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा चेतना सत्र है जिसमें करीब 36 एक्टिविटी काे शामिल किया गया है। यह सत्र हर दिन आयाेजित

Chetna Session: अब यह हाेगा

:: क्लास में प्रतिदिन बच्चाें के जगह काे बदलना
:: हर दिन एक स्मार्ट क्लास आयाेजित हाेगा
:: स्कूल में हर दिन चेतना सत्र का आयाेजन करना
:: बच्चाेें से संबंधित सभी महत्वपूर्ण फाेन नंबर काे स्कूल के वाल पर लिखना
:: प्रत्येक शनिवार क्लास में कहानी कविता वाचन
:: अपने परिवार के बारे में जानकारी सभी काे साझा करेंगे और अपने माता पिता के पेशे के बारे में बताएंगे।
:: शिक्षक हर दिन बच्चाें काे उनके दिनभर की गतिविधियाें के बारे में लिखने के लिए प्राेत्साहित करेंगे

हर बच्चे का स्कूल में मनेगा जन्म दिन:

सरकारी स्कूलाें में पढ़ने वाले अब हर छात्र का जन्म दिन स्कूल में मनाया जाएगा। इसके तहत नामांकन पंजी के आधार पर जिस बच्चे का जन्मदिन है उसे बर्थडे कैप पहनकर व गुलदस्ता देकर जन्म दिन मनाया जाएगा। इसमें क्लास के भी सभी बच्चे शामिल हाेंगे।

READ ALSO : NCHM JEE: होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की 12 हजार सीटों‎ पर प्रवेश के लिए 7 अप्रैल तक आवेदन‎

Related Articles