Home » कोटा के एक हॉस्टल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सात छात्र घायल

कोटा के एक हॉस्टल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सात छात्र घायल

by Rakesh Pandey
Kota fire
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोटा : राजस्थान के कोटा (Kota fire) शहर में देश भर से लाखों बच्चे हर साल आईआईटी और मेडिकल की तैयारी के लिए पहुंचते हैं। यहां के एक बॉयज हॉस्टल में रविवार सुबह 6 बजे ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ज्यादातर बच्चे उस वक्त गहरी नींद में सो रहे थे। हॉस्टल में कुल 70 छात्र 6 मंजिलों पर अलग-अलग कमरे में रहते हैं। इस घटना में 7 छात्रों के घायल होने की खबर है।

कोटा शहर में हजार से ज्यादा हॉस्टल और पीजी चल रहे हैं। इनकी सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा पहले भी कई बार उठाया जा चुका है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद भगदड़ मच गई थी। इस बीच पहली मंजिल से बच्चे बालकनी से चादर लगाकर नीचे कूदे। इस दुर्घटना में कुछ छात्रों को चोटें भी आई हैं। इस भागदौड़ में एक छात्र सीढ़ियों से फिसल गया और उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया है।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती (Kota fire)

घटना में आग से झुलसे 7 छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था, जिनमें से जिसमें से तीन को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमृता दुहान भी मौके पर पहुंचीं और पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर हॉस्टल के बच्चों को दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट किया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी आग के कारणों जांच कर रहे हैं।

हॉस्टल के भीतर लगा रखा था बड़ा ट्रांसफॉर्मर

हादसे में कई स्टूडेंट्स के सामान जलकर राख हो गए। निगम सीएफओ राकेश व्यास ने बताया कि आदर्श हॉस्टल में संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हॉस्टल के भीतर ही बड़ा ट्रांसफॉर्मर लगाया हुआ था, जो पूरी तरह अवैध है। साथ ही हॉस्टल में किसी तरह के फायर उपकरणों की व्यवस्था नहीं थी। कोटा सिटी एसपी अमृता दूहन ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुन्हाडी थाना इलाके में लक्ष्मण विहार की आदर्श रेजिडेंसी में सुबह 6:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।

यह हॉस्टल पांच मंजिला है, जिसमें 75 कमरे हैं और 61 स्टूडेंट यहां पर रह रहे हैं। जिनको चोट लगी है, उनको अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही कहा कि अगर लापरवाही बरती गई है, तो जांच के बाद एफएसएल टीम की रिपोर्ट अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

READ ALSO: बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में की पहली रैली, कहा-भाजपा डरी हुई है

Related Articles