Home » अब इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर सेंटर वाले शहर को मिसाइलों से बनाया निशाना, जानिए क्या हुआ नुकसान

अब इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर सेंटर वाले शहर को मिसाइलों से बनाया निशाना, जानिए क्या हुआ नुकसान

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Israel targeted Iran: इजरायल और ईरान के बीच युद्ध का फिलहाल कोई अंत होता नहीं दिख रहा है। एक के बाद एक दोनों देश एक दूसरे पर जवाबी हमले कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को इजरायल ने ईरान के कुछ हिस्सों पर मिसाइलें दागी हैं।

Israel targeted Iran: छह दिन बाद जवाबी कार्रवाई

ईरान के इजरायल पर हमले के 6 दिन बाद इजरायल ने भी ईरान पर जवाबी कार्रवाई की है। इजरायल ने ईरान के परमाणु केंद्र वाले शहर को टारगेट बनाकर मिसाइलें दागी हैं। ईरान के पारस न्यूज़ एजेंसी द्वारा धमाकों की आवाज सुनाई देने के संबंध में जानकारी दी गई है। इजरायल ने ईरान के इस्फहान शहर पर अपनी हवाई मिसाइलें दागी हैं, इस शहर में ईरान का न्यूक्लियर प्लांट स्थित है।

Israel targeted Iran: ईरान कर रहा हमले का खंडन

टाइम्स ऑफ़ इजराइल के अनुसार ईरान यह कह रहा है कि इस स्थान के पास धमाकों की आवाज सुनने के बाद ईरान द्वारा कई ड्रोन मार गिराए गए हैं। ईरान यह दावा कर रहा है कि देश में अब तक कोई मिसाइल हमला नहीं हुआ है।

Israel targeted Iran: ईरान पहले कर चुका है हमला

इससे पहले ईरान ने 13 अप्रैल को इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन द्वारा हमला किया था। इस हमले में ईरान द्वारा 300 से अधिक मिसाइलें दागी गई थीं।

Israel targeted Iran: ऑस्ट्रेलिया ने जारी की एडवाइजरी

इजरायल और ईरान के बीच संघर्षपूर्ण स्थिति को देखते हुए ईरान द्वारा अपने सभी एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है। इसी के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है कि वह इजराइल- फिलिस्तीन के इलाकों से तुरंत निकल जाए।

 

Read also:- आज पीएम नरेंद्र मोदी की मध्य प्रदेश के दमोह में जनसभा, खजुराहो में करेंगे लैंड

Related Articles