Home » अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में जनसभा को किया संबोधित, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, नक्सलवाद का भी मुद्दा उठाया

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में जनसभा को किया संबोधित, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, नक्सलवाद का भी मुद्दा उठाया

by Rakesh Pandey
Amit Shah Chhattisgarh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क : भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah Chhattisgarh) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह, छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, कांकेर से लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग सहित पार्टी के अन्य नेता मंच पर उपस्थित रहे।

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नहीं किया – Amit Shah Chhattisgarh 

जनसभा में अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने इस देश पर शासन किया, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। मोदी सरकार ने देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई, हर घर तक नल से जल पहुंचाया, पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक पक्के घरों का निर्माण करवाया, गरीबों के बैंक खाते भी खोले, महिलाओं और बहनों को सम्मान देते हुए गैस कनेक्शन दिए गए। आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के लगभग 60 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है।

5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज

“मोदी गारंटी” का यथार्थ बताते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी समुदायों और वर्गों के लोगों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क मुहैया करवाया जाएगा।

कांग्रेसी कहते हैं धारा 370 से क्या लेना-देना

अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सवाल करते हैं कि धारा 370 का छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता से क्या लेना देना है? छत्तीसगढ़ के लोग कश्मीर के लिए जान देने को तैयार हैं। कांग्रेस सरकार ने तुष्टीकरण के लिए धारा 370 को बनाए रखा था, मोदी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को समाप्त कर कश्मीर को सदैव के लिए भारत का अभिन्न अंग बनाया है।

छत्तीसगढ़ में महादेव एप घोटाला

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में छत्तीसगढ़ में महादेव एप घोटाला किया गया। बघेल सरकार में नक्सलियों पर कार्रवाई नहीं होती थी, भाजपा सरकार आने के बाद विष्णु देव साय के नेतृत्व में 4 महीने में 90 से ज्यादा नक्सलवादियों को समाप्त किया गया। 123 देशद्रोही गिरफ्तार हुए, 250 लोगों ने आत्मसमर्पण किया। आंध्रप्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्यप्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया गया है।

आगामी 2 वर्षों में मोदी सरकार छत्तीसगढ़ से भी नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेगी। जब तक राज्य में नक्सलवाद है, आदिवासी भाई-बहनों को मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के चलते आदिवासियों के घर में बिजली नहीं पहुंचती, राशन नहीं मिल पाता, स्कूल नहीं खुल पाते। शाह ने नक्सलवादियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आत्मसमर्पण कर दें, आपको प्रतिस्थापित किया जाएगा, नहीं तो लड़ाई का परिणाम पहले से तय है।

READ ALSO: अलीगढ़ में पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले-विपक्ष की नजर आपकी प्रॉपर्टी पर

Related Articles