Home » दरभंगा में बड़ा हादसा, शादी समारोह में सिलेंडर फटने से 6 की मौत, कई झुलसे

दरभंगा में बड़ा हादसा, शादी समारोह में सिलेंडर फटने से 6 की मौत, कई झुलसे

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दरभंगा/Major Accident in Darbhanga: बिहार के दरभंगा में बड़ा हादसा हो गया है। यहां बारात में आतिशबाजी के कारण एक घर में आग लग गई। इससे एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड के अंटोर गांव की है। यहां गांव में शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान शादी में लोग आतिशबाजी भी कर रहे थे। इसी बीच किसी तरह आतिशबाजी की चिंगारी से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि उसे बुझाना मुश्किल हो गया।

आग फैलते-फैलते घर में रखे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई और कुछ देर बाद सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इसके बाद दरवाजे पर रखे डीजल के ड्रम में भी आग लग गई, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरे घर में आग की लपटें उठने लगीं और मौके पर ही घर के कुछ सदस्यों की मौत हो गई।

हर तरफ चीख-पुकार मच गई थी। इसके साथ ही लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। पूरे घर का सामान जलकर खाक हो गया। इस दौरान आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। दूर तक आग की लपटें नजर आईं। वहीं, लोगों ने सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।

 

Read also:- बिहार की राजधानी पटना के एक होटल में लगी आग, छह की मौत, कई घायल

Related Articles