Home » सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले आरोपी के आत्महत्या करने पर उठे सवाल, मृतक के भाई ने कहा पुलिस में उसे कस्टडी में मारा गया

सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले आरोपी के आत्महत्या करने पर उठे सवाल, मृतक के भाई ने कहा पुलिस में उसे कस्टडी में मारा गया

by The Photon News Desk
Salman House Firing
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल को फायरिंग की गई थी। इस मामले में बीते दिन एक आरोपी ने जेल में आत्महत्या कर ली। आरोपी का नाम अनुज थापन था। इस शख्स ने गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों को हथियार मुहैया कराए थे। आरोपी की मौत के बाद अब उसके परिवार वाले इसे आत्महत्या मानने से साफ इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है।

सलमान खान फायरिंग केस में नया मोड़

मुंबई पुलिस के मुताबिक अनुज थापन, जो सलमान खान के घर पर अटैक मामले में आरोपी था, उसका निधन कस्टडी में हुआ और उसने सुसाइड किया है। पंजाब के अबोहर के गांव सुखचेन स्थित आरोपी के भाई अभिषेक थापन से मीडिया ने बातचीत की। इसमें उसने कहा कि उसके भाई का मर्डर पुलिस वालों ने किया है, उसका भाई सुसाइड करने वालों में से नहीं था।

आरोपी के भाई ने मीडिया से कहा है कि सुखचेन गांव से मैं अभिषेक थापन हूं। अनुज थापन भाई था मेरा। 6-7 दिन पहले उसे मुंबई पुलिस संगरूर से ले गई। हमने उनकी तरफ से एक कॉल पाया, जिसमें बताया गया कि अनुज ने सुसाइड कर लिया है। वो आत्महत्या करने वालों में से नहीं था। उसका कत्ल पुलिस ने किया है। हम इंसाफ चाहते हैं, वो ट्रक हेल्पर के तौर पर काम करता था।

वहीं, अनुज थापन के गांव के सरपंच मनोज गोदरा ने भी ऐसी अचानक मौत पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा ये मौत एक सस्पेंस पैदा कर रहा है। वो दो भाई थे, एक बहन और एक मां हैं। उनके पिता नहीं हैं। अनुज ट्रक ड्राइवर के साथ हेल्पर का का मकरता था। मुंबई पुलिस उसे उठा ले गई, बिना पंचायत को सूचना दिए। परिवार को भी 1-2 दिन बाद बताया। हम जानते हैं कितनी सिक्योरिटी होगी पुलिस के बीच फिर भी कोई सुसाइड कैसे कर सकता है।

वहीं, सरपंच ने मांग की है कि अनुज थापन के शव का पोस्टमार्टम मुंबई से बाहर कराया जाए। मनोज गोदारा ने कहा, परिवार न्याय की मांग कर रहा है। अनुज का पोस्टमार्टम इस राज्य के बाहर किया जाना चाहिए, क्योंकि सलमान खान का मुंबई में प्रभाव है। जब भी वह बिश्नोई नाम सुनता है तो डर जाता है।

READ ALSO : केपीएस बर्मामाइंस में अभिभावकों का धरना, प्रबंधन ने कहा-राइट टू एजुकेशन का प्रावधान बंद होना चाहिए

Related Articles