Home » वीमेंस यूनिवर्सिटी में यूजी नामांकन के लिए 6 से 25 मई तक भरा जाएगा ऑनलाइन आवेदन

वीमेंस यूनिवर्सिटी में यूजी नामांकन के लिए 6 से 25 मई तक भरा जाएगा ऑनलाइन आवेदन

by Rakesh Pandey
Women's University
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Women’s University: वीमेंस यूनिवर्सिटी जमशेदपुर में स्नातक (यूजी) व वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए छात्राएं 6 मई से 25 मई तक चांसलर पाेर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। इस प्रक्रिया के तहत साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स के नियमित पाठ्यक्रम (रेग्युलर कोर्स ) जैसे भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जूलोजी, बॉटनी, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, भूगोल, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, उड़िया, बंगला, संस्कृत, संगीत, मनोविज्ञान, तथा कॉमर्स में एडमिशन हाेगा।

विवि की ओर से बताया गया कि स्नातक (यूजी) की कक्षाएं बिष्टुपुर कैंपस में ही संचालित होंगी। इससे संबंधित अधिक जानकारी छात्राएं विवि की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकती हैं। आवेदन प्रक्रिया के बाद विवि की ओर से इंटरमीडिएट के अंकाें के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी जिसके आधार पर दाखिला लिया जाएगा।

Women’s University: वाेकेशनल काेर्स में भी लिया जाएगा दाखिला

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बताया गया कि वोकेशनल कोर्स में बीबीए , बीसीए , बायोटेक, मास कॉम एवं सीएनडी के नामांकन की प्रक्रिया भी चांसलर पोर्टल पर ही होंगे। यूनिवर्सिटी की कुलपति डाॅ अंजिला गुप्ता ने कहा कि जो छात्राएं पीजी वोकेशनल में एडमिशन लेना चाहती हैं उनके लिए सुनहरा अवसर है कि वे एमबीए, एमएलआईसी, बायोटेक, एमसीए एवं एमए इन याैगिक साइंस में एडमिशन ले सकें। वाेकेशनल काेर्स में दाखिले के लिए भी छात्राओं काे ऑनलाइन आवेदन चांसलर पाेर्टल पर जाकर करना हाेगा।

Women’s University: एडमिशन के लिए बना हेल्प डेस्क

विवि की ओर से इस बार हेल्ड डेस्क बनाया गया है। ऐसे में सत्र 2024-2025 यूजी की छात्राओं को ऑनलाइन फार्म भरने में यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो वे हेल्प डेस्क का मदत ले सकती हैं।

 

Read also:- एक्सएलआरआई जमशेदपुर बनी इन्वेस्टिंग ओलंपियाड में की तीसरी विजेता

Related Articles