Home » एनआईटी जमशेदपुर से उत्पाद डिजाइन में कर सकेंगे मास्टर डिग्री

एनआईटी जमशेदपुर से उत्पाद डिजाइन में कर सकेंगे मास्टर डिग्री

by The Photon News Desk
NIT Jamshedpur PG
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/NIT Jamshedpur PG: उत्पाद डिजाइन में एक नया मास्टर डिग्री कार्यक्रम विकसित करने के लिए एनआईटी जमशेदपुर में डिजाइन शिक्षा की संभावना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उत्पाद डिजाइन पाठ्यक्रम के अंतर्गत छात्र संस्थान में एमए, एमएससी और एमकॉम के साथ-साथ बीटेक, बीआर्क और बीएफए के छात्र दाखिला ले सकते हैं।

इस कोर्स में छात्र प्रोडक्ट डिजाइन, डिजाइन थिंकिंग, डिजाइन मेथडोलॉजी, एनीमेशन फिल्म मेकिंग, प्रोडक्ट डिटेलिंग आदि के विभिन्न पहलुओं को सीखेंगे। यह कोर्स केवल इंजीनियरिंग तक ही सीमित नहीं होगा। इसके बजाय, कला और वाणिज्य पृष्ठभूमि के छात्र भी इस पर नामांकन कर सकते हैं।

NIT Jamshedpur PG

इस कार्यशाला में तीन प्रख्यात विशेषज्ञों ने अपने बहुमूल्य दिशा-निर्देश दिये। ये विशेषज्ञ हैं प्रो अमरेंद्र कुमार दास, आईआईटी गुवाहाटी, प्रो पुनेट टंडन, आईआईआईटीडीएम जबलपुर, प्रो. अभिजीत पदुन, सीआईटी कोकराझार। विशेषज्ञों ने व्यावहारिक पहलुओं पर जोर देते हुए दो वर्ष के नियमित एवं तीन वर्ष के नियमित संध्या कार्यक्रम पर चर्चा की।

इस दाैरान प्रो आरवी शर्मा, उप निदेशक, प्रोफेसर एमके सिन्हा, डीन ऑफ रिसर्च एंड कंसल्टेंसी, प्रोफेसर प्रभा चंद, संकाय कल्याण संकायाध्यक्ष, प्रो. राज बल्लव, एचओडी उत्पादन एवं औद्योगिक इंजीनियरिंग, और प्रो शैलेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे।

NIT Jamshedpur PG यह काेर्स भविषय की मांग: निदेशक

कार्यशाला की शुरुआत करते हुए एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रोफेसर गौतम सूत्रधर ने कहा कि आने वाले समय में उत्पाद डिजाइन एक डिमांडिंग सब्जेक्ट हाेने जा रहा है। यही वजह है कि इस विषय में मास्टर डिग्री काे डिजाइन करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।

NIT Jamshedpur PG

वहीं मैकेनिकल विभाग के प्रमुख प्रो संजय ने उत्पाद डिजाइन पर प्रस्तावित पाठ्यक्रम का परिचय दिया। कार्यशाला के समन्वयक डॉ. अशोक मंडल द्वारा पाठ्यक्रम संरचना प्रस्तुत की गई। डीन, एचओडी और अन्य संकाय सदस्यों ने भी इस पाठ्यक्रम को विकसित करने के लिए बहुमूल्य इनपुट प्रदान किया है।

READ ALSO : राष्ट्रीय डेंगू दिवस कल, जानें कैसे कर सकते बचाव

Related Articles