Home » छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए

by Rakesh Pandey
CG Naxalite Encounter
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रायपुर : CG Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर जिले की सीमा में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के प्लाटून नंबर-16 और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। तत्काल नारायणपुर, दंतेवाड़ा तथा बस्तर जिले के डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ की ज्वाइंट टीम को गश्त के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि टीम आज सुबह 11 बजे जब क्षेत्र में थी, तो नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच देर तक मुठभेड़ जारी रही। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से सात नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने का अंदेशा है।

इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने ये भी बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इस घटना के साथ ही इस साल राज्य में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में अब तक 112 नक्सली मारे जा चुके हैं। इससे पहले 10 मई को बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे। वहीं, 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित 10 नक्सली मारे गए थे। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने 16 अप्रैल को कांकेर जिले में मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया था।

CG Naxalite Encounter : संयुक्त अभियान के दौरान मारे गए नक्सली

नारायणपुर के प्रभात कुमार ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। ऑपरेशन में दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिलों के जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और स्पेशल टास्क फोर्स, राज्य पुलिस शामिल थे। मुठभेड़ स्थल से अब तक सात नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं।

CG Naxalite Encounter : 107 नक्सली की मौत

वहीं, अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। नक्सलियों के जंगल में होने का इनपुट पुलिस को मिला था। इसी आधार पर छापेमारी की गई थी। इस घटना के साथ ही इस साल राज्य में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में अब तक 112 नक्सली मारे जा चुके हैं।

CG Naxalite Encounter : एक महीने के अंदर मारे गए कई नक्सली

बता दें कि 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर एक जंगल में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित 10 नक्सली मारे गए थे। पुलिस के मुताबिक, 16 अप्रैल को सुरक्षा बलों ने कांकेर जिले में मुठभेड़ के दौरान 29 नक्सलियों को मार गिराया था। 10 मई को बीजापुर जिले के पिडिया गांव के पास सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे।

पुलिस के मुताबिक, नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में प्लाटून नंबर-16 और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों के दंतेवाड़ा में होने की सूचना मिल थी। इसी सूचना के आधार पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें सर्च ऑपरेशन पर निकली थीं। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों की मूवमेंट देख जंगल में छिपे नक्सलियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। वहीं, नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार, दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय और बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्हा जवानों से लगातार संपर्क में हैं और पल-पल का अपडेट ले रहे हैं।

Read Also- पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़, एक नक्सली की मौत की सूचना

Related Articles