Home » बंगाल की खाड़ी में उठने वाला है भयंकर तूफान, इन पांच राज्यों को किया गया अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में उठने वाला है भयंकर तूफान, इन पांच राज्यों को किया गया अलर्ट

by Rakesh Pandey
Cyclone Storm in Bay of Bengal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता: Cyclone Storm in Bay of Bengal: बंगाल की खाड़ी में भयंकर तूफान उठने वाला है। इसके चपेट में कई राज्य आ सकते हैं, जिसे देखते हुए उन राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। ताकि किसी तरह का नुकसान होने से बचाया जा सकें। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे चक्रवात तूफान आने की संभावना बढ़ गई है। यह तूफान 25 मई की शाम तक बंगाल की खाड़ी से टकराने की संभावना है। इस दौरान बारिश के साथ-साथ हवा की रफ्तार काफी तेज होगी। ऐसे में लोगों को अलर्ट होने की जरूरत है।

Cyclone Storm in Bay of Bengal:  मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की दी गई सलाह

चक्रवात तूफान को देखते हुए मछुआरों को सुमद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। चूंकि, इस दौरान बारिश के साथ-साथ हवा की रफ्तार 102 किलोमीटर हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग ने मछुआरों को 24 मई तक दक्षिण बंगाल की खाड़ी में, 26 मई तक मध्य बंगाल की खाड़ी में और 24 से 27 मई तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी है।

Cyclone Storm in Bay of Bengal:  इन राज्यों को किया गया अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात तूफान का असर देश के पांच राज्यों पर देखा जा सकता है। इसमें पश्चिम बंगाल के साथ-साथ उत्तरी ओडिशा, मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर में भारी बारिश व आंधी आ सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 26 व 27 मई को अलर्ट जारी किया है।

Cyclone Storm in Bay of Bengal:  इस साल कैसा रहेगा मानसून

भारत के पूर्वोत्तर और दक्षिणी भागों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। ऐसे में लोग अब मानसून पर नजरें गड़ाए हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस साल मानसून समय पर आने की उम्मीदें है। वहीं, जून से सितंबर माह के बीच मानसून सामान्य होने की संभावना है।

Read Also- Weather Update: चक्रवाती तूफान Michong से बदल गया मौसम, बादल छंटते गिरा तापमान

Related Articles