मुंबई/Accident in Kolhapur: महाराष्ट्र में एक बार फिर तेज रफ्तार कहर बनकर आई। इस राज्य के कोल्हापुर में एक तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को कुचल दिया। इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसा कार ड्राइवर के नियंत्रण खोने के की वजह से हुआ।
Accident in Kolhapur: साइबर चौक की घटना, चालक ने खोया नियंत्रण
घटना के संबंध में मिलली जानकारी के मुताबिक कार की रफ्तार काफी तेज थी और ड्राइवर ने तेज रफ्तार कार पर से अचानक नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें पांच लोग चपेट में आ गए। ये दुर्घटना कोल्हापुर के साइबर चौक के पास हुई है। बताया जा रहा है कि इस चौक में एक तेज रफ्तार कार घुसी और आगे चल रहे दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ लोग हवा में उछलकर नीचे गिरे।
Accident in Kolhapur: तीन लोगों की मौके पर ही मौत
इस भीषण दुर्घटना में पांच लोग चपेट में आए जिनमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सेंट्रो कार के ड्राइवर वसंत चव्वहाण (उम्र 72 साल, 8 महीने) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी मौत एक 16 साल के बच्चे हर्षद पाटिल की हुई। हर्षद ने हाल ही में 10वीं की परीक्षा दी थी।
Accident in Kolhapur: दुर्घटना के असली कारणों की होगी जांच
कोल्हापुर एसपी के मुताबिक, यह हादसा दोपहर 2.30 बजे का है। हादसे में सैंट्रो कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल इस घटना की वजह अभी साफ नही हो पाई है कि हादसा ब्रेक फेल या कंट्रोल छूटने से हुआ है। वही पुलिस के मुताबिक, कार चला रहे वसंत चव्हाण के सिर पर पट्टी बंधी हुई थी। आशंका है कि कार चलाते समय उन्हें चक्कर आया होगा और इस वजह से वह कार से कंट्रोल खो बैठा होगा। पूरे मामले की जांच की जाएगी।
Accident in Kolhapur: दुर्घटना के बाद मची अफरातफरी
वहीं इस हादसे के बाद साइबर चौक पर लोगों की अफरा-तफरी मच गई। जब की हादसे में कुछ बाइक सवार और एक छोटा टेंपो बाल-बाल बच गया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि कार ड्राइवर को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। कार ड्राइवर कोल्हापुर यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं लेकिन उनकी पोस्ट क्या थी यह अभी तक पता नहीं चल सका है।
Read also:- कुछ राज्यों में हिंसा की चेतावनी, सात राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गई