सेंट्रल डेस्क: Milk Price Hike: देश में लगातार डेयरी कंपनियां दूध के दामों में बढ़ोतरी कर रही हैं। इसका असर सीधे घरों की रसोई पर पड़ रहा है और महंगाई भी बढ़ रही है। अमूल और मदर डेयरी के बाद पराग गोल्ड ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। पराग गोल्ड ने एक लीटर दूध का दाम 66 से 68 रुपये कर दिया है। पराग टोंड के एक लीटर दूध के लिए 54 रुपए के बजाय 56 रुपये चुकाने होंगे। दूध की नई कीमतें 14 जून से लागू हो जाएंगी।
Milk Price Hike: इसलिए बढ़ रहे दूध के दाम
मदर डेयरी ने भी तीन जून को दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी कर दी थी। पिछले 15 महीनों में दूध बनाने में लागत सामग्रियों में बढ़ोतरी हुई है। इसके कारण दूध कंपनियां दूध के दाम में बढ़ोतरी कर रही हैं। नौ जून को अमूल कंपनी में दूध की कीमतें बढ़ाई थी।
Milk Price Hike: चुनाव खत्म होते ही मदर डेयरी ने बढ़ाए थे दाम
लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मदर डेयरी दूध के दाम बढ़ाने की बात कही थी। तीन जून को मदर डेयरी ने दूध में प्रति लीटर दो रुपये बढ़ोत्तरी कर दी। कंपनी ने कहा था कि लागत ज्यादा होने के कारण, दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी। पिछले एक साल से दूध की कीमत बढ़ रही थी।
Milk Price Hike: दूध पर ही आय का 70 से 80 प्रतिशत खर्च
मदर डेयरी ने कहा कि दूध से होने वाले आय का 70 से 80 प्रतिशत हिस्सा वह दूध खरीदने में खर्च करता है। इससे अच्छे दूध की उपलब्धता होती है। वहीं अमूल (गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ) ने कहा कि लागत बढ़ने दूध के दाम बढ़ाये गये। रविवार को दाम बढ़ाये गये थे, जिसे सोमवार को लागू कर दिया गया है। बता दें तीन अमूल, पराग और मदर दूध कंपनियों ने चुनाव के ठीक बाद, दामों बढ़ोतरी की है। जिससे उनके दाम बढ़ाने को लेकर सवाल उठ रहे है।
Read Also-अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाये