नई दिल्ली/International Yoga Day: दुनियाभर में 21 जून यानी आज 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। साल 2015 में पहला योग दिवस मनाया गया था। इस साल भी पूरी दुनिया में योग दिवस मनाने को लेकर तैयारियां की गई थी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग दिस को लेकर श्रीनगर में हैं। उन्होंने श्रीनगर की डल झील के पास एसकेआईसी सेंटर में योगाभ्यास किया।
योग दिवस को लेकर घाटी में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। वहीं, इससे पहले पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में योग करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। इतनी ही नहीं, कई देश योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। बहरहाल, इस बार पीएम ने योग के लिए श्रीनगर को चुना। प्रकृति की गोद में बसा श्रीनगर बेहद खूबसूरत है। आइए जानते हैं कि नेचर के पास योग करने के क्या-क्या फायदे हैं।
International Yoga Day: लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा योग दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे कश्मीर आने का सौभाग्य मिला है। हमें योग से जो शक्ति मिलती है, मैं श्रीनगर में उसे महसूस कर रहा हूं। मैं देश के सभी लोगों और दुनिया के कोने-कोने में योग करने वालों को कश्मीर की धरती से योग दिवस की बधाई देता हूं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 10 साल की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर चुका है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कश्मीर की धरती से मैं दुनिया भर के सभी लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं। दस साल पहले मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। वहीं, भारत के प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 2015 में दिल्ली के कर्तव्यपथ पर 35,000 लोगों ने एक साथ योग किया।
International Yoga Day: देश के अलग-अलग हिस्सों में केंद्रीय मंत्रियों ने भी किया योग
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में योग प्रेमियों के साथ योग करने का अवसर मिला। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योग दुनिया के हर कोने तक पहुंच गया है।
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने योग किया। 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लेह के पैंगोंग त्सो में आईटीबीपी के जवानों ने योग किया।
Read also:- Heat Waves in Saudi Arabia: गर्मी का कहर सऊदी में, 600 से अधिक हजयात्रियों की हो चुकी है मौत