Home » IGNOU New Courses: इग्नू में जुलाई सत्र के लिए 13 नए कोर्स शुरू किए गए, 15 जुलाई तक भरा जाएगा ऑनलाइन आवेदन

IGNOU New Courses: इग्नू में जुलाई सत्र के लिए 13 नए कोर्स शुरू किए गए, 15 जुलाई तक भरा जाएगा ऑनलाइन आवेदन

by Rakesh Pandey
IGNOU New Courses
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/IGNOU New Courses: अब छात्र इंदिरा गांधी ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से श्रीमद् भगवद् गीता में दो वर्षीय पीजी कोर्स कर सकेंगे। संस्थान ने जुलाई सत्र के लिए 13 नए कोर्स शुरू किए हैं, जिनमें यह भी शामिल हैं। साथ ही चार नए एमबीए कोर्स भी शामिल हैं। जाे हिंदी में होगा। इसमें छात्रों को श्रीमद् भगवद् गीता के सभी अध्यायों पर आधारित विषयों के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाएगा।

इन कोर्सों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को गीता में 18 अध्याय और 700 श्लोकों के बारे में पढ़ाया जाएगा। इग्नू के द्वारा बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ विभिन्न स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के 300 से अधिक कोर्स चलाए जा रहे हैं। पटना क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 54 अध्ययन केंद्रों पर 253 कोर्स चल रहे हैं। 43 ऑनलाइन कोर्स भी चल रहे हैं।

IGNOU New Courses: नामांकन के लिए 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन

जाे छात्र कोर्सों में नामांकन लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई तक कर सकते हैं। ये कोर्स ओडीएल (ओपेन डिस्टेंस मोड) मोड में जुलाई 2024 सेशन से संचालित होगा। ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड के कारण कोई भी किसी भी विषय में नामांकन ले सकते हैं। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक एस माेहंती ने कहा कि इग्नू मार्केट डिमांड के आधार पर रोजगार देने वाला कोर्स करवा रहा है।

जो स्टूडेंट्स ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में नामांकन लेना चाहते हैं, वे वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राएं https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

IGNOU New Courses: ये नए कोर्स किए गए लॉन्च

– एमबीए (एग्रिबिजनेस मैनेजमेंट)

– एमबीए(कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट)

– एमबीए(लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट)

– एमबीए(हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट)

– पीजी (भगवत गीता)

– पीजी ( होम साइंस)

– बीएससी (फूड एंड सेफ्टी एंड क्वालिटी मैनेजमेंट)

– बीए (माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज)

– पीजी डिप्लोमा (डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट)

– पीजी डिप्लोमा (रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजी)

– डिप्लोमा (फैशन डिजाइन)

– सर्टिफिकेट (अर्ली चाइल्डहुड स्पेशल एजुकेशन इनबलिंग इंक्लुशन-इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटी)

वर्जन: इग्नू के द्वारा 13 नए कोर्स लांच किए गए हैं। इसमें भगवत गीता में पीजी कोर्स शामिल है। साथ ही चार एमबीए कोर्स भी शुरू किए गए हैं। इग्नू छात्र-छात्राओं की जरूरत को देखते हुए लगातार नये-नये कोर्स लाॅन्च कर रहा है। इसी जुलाई सत्र से छात्र इन सभी कोर्स में नामांकन ले सकते हैं।

एस माेहंती, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू, झारखंड

 

Read also:- Vice Chancellor: सतत अन्वेषणशील रहें और उच्च तकनीक से सहयोग प्राप्त करें : कुलपति हरि प्रसाद केसरी

Related Articles