Home » Indian Team Lost Match: जिम्बाब्वे से हारी विश्वविजेता भारतीय टीम, इस साल टी20 फॉर्मेट में पहली हार

Indian Team Lost Match: जिम्बाब्वे से हारी विश्वविजेता भारतीय टीम, इस साल टी20 फॉर्मेट में पहली हार

by Rakesh Pandey
Indian Team Lost Match
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क/Indian Team Lost Match: इस वर्ष टी20 फॉर्मेट में भारत को पहली हार का सामना करना पड़ा है। इस विश्वविजेता टीम को जिम्बाब्वे ने आसानी से हरा दिया। टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे दौरे पर युवा टीम को भेजा है। इसका नेतृत्व शुभमन गिल कर रहे है। शुभमन गिल कप्तानी कुछ खास कमाल नहीं कर पायी। पांच मैच के सीरिज में पहली टी 20 मैच भारत हार गयी। शनिवार को खेले गए इस मैच में भारत को जिम्बाब्वे ने 13 रनों से हराया।

Indian Team Lost Match: भारत ने की खराब बल्लेबाजी

जिम्बाब्वे दौरे पर इंडिया ने पूरी नई टीम उतारी है। वहीं तीन नये खिलाड़ियों को मौका दिया। लेकिन युवा खिलाड़ी अपने खेल दिखाने में असफल रहे। 116 रन पर जिम्बाब्वे को तो ऑल आउट कर दिया। लेकिन बल्लेबाजी खराब होने के कारण 19.5 ओवर में 102 रन ही बना पायी और 17 रनों से हार गयी।

Indian Team Lost Match: भारत ने 86 रन पर खो दिये 9 विकेट

टीम इंडिया का 17 ओवर में 86 रन पर 9 विकेट गिर गये थे। वॉशिंगटन सुंदर ने टीम को वापसी कराने कोशिश की। उन्होंने 27 गेंद पर 34 रन की पारी खेली। लेकिन टीम को वापसी नहीं कर पाये। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने शानदार गेंदबाजी की। 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये। वहीं टेंडाई चतारा ने 16 रन देकर तीन ओवर में तीन विकेट लिये।

Indian Team Lost Match: रवि बिश्नोई ने चटकाये चार विकेट

भारत ने शानदार बॉलिंग करते हुए जिम्बाब्वे 115 पर ही रोक दिया। स्पिनर रवि बिश्नोई सबसे ज्यादा चार विकेट लिये। उन्होंने किफायती गेंदबाजी की औऱ सिर्फ 13 रन दिये। स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने भी 11 रन देकर दो विकेट चटकाये। 16 रन पर ही जिम्बाब्वे ने छह विकेट खो दिये थे। वहीं 90 रन पर जिम्बाब्वे का स्कोर 90 रन पहुंच गया था।

 

Read also:- Team India Victory Parade: टीम इंडिया के स्वागत को मुंबई में उमड़ा जन सैलाब, 3 लाख से अधिक लोग पहुंचे

Related Articles