नई दिल्ली: IND VS ZIM: भारत ने दूसरे टी-20 मैच में जिम्बाब्वे से हार का बदला ले लिया है। रविवार काे हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में भारने ने जिम्बाब्वे काे 100 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने हुए टीम इंडया ने 234 रन का विशाल स्काेर खड़ा किया है। इसमें अभिषेक शर्मा ने शतक और ऋतुराज गायकवाड के 77 रन बनाए इसके जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 134 रन पर आटउ हाे गय। भारतीय गेंदबाजों में आवेश खान और मुकेश कुमार 3-3 विकेट लिए। रवि बिश्नोई को 2 विकेट मिले। यह जिम्बाब्वे के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने 229 रन का स्कोर बनाया था। इस मैच में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
IND VS ZIM: भारत की सबसे बड़ी जीत
यह जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत भी है। क्याेंकि जिम्बाब्वे की टीम 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। ऐसे में उसे 100 रनाें से हार का सामाना करना पड़ा। इससे पहले टीम इंडिया ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न के मैदान पर जिम्बाब्वे 71 रन से हराया था।
IND VS ZIM : सभी बल्लेबाजाें की ताबड़ताेड़ बल्लेबाजी
अभिषेक शर्मा ने 47 बॉल पर सेंचुरी लगाई, यह जिम्बाब्वे के खिलाफ किसी भारतीय बैटर का पहला शतक है। उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के मारे। अभिषेक ने ऋतुराज गायकवाड के साथ दूसरे विकेट के लिए 132 रन की पार्टनरशिप की। वहीं रिंकू सिंह ने महज 22 बॉल पर 48 रन की पारी खेली। ताे ऋतुराज गायकवाड ने भी 77 रन बनाए। वहीं जिम्बाब्वे की ओर से सबसे अधिक 43 रन वहां के ओपनर वेसले मधेवेरे ने बनाया।
IND VS ZIM: पहले मैच में 13 रन से हार गया था भारत
पांच मैचाें के इस सीरीज की शुरुआत शनिवार को हुई थी। पहले टी-20 मैच में ही भारत काे करारी हार का सामना करना पड़ा था और जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया काे 13 रन से हरा दिया था। लेकिन आज के जीत के बाद भारतीय टीम ने हिसाब बराबर करते हुए 5 मैचों की सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली। अब तीसरा टी-20 हरारे में ही 10 जुलाई को खेला जाएगा।