Home » IND vs SL : भारत में तीसरे T20 मैच में श्रीलंका को हराकर किया क्लीन स्वीप

IND vs SL : भारत में तीसरे T20 मैच में श्रीलंका को हराकर किया क्लीन स्वीप

by Rakesh Pandey
IND vs SL T20
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क: IND vs SL T20 : भारत ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 में रोमांचक जीत हासिल की। भारत ने तीसरे मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाकर भारत के स्कोर की बराबरी कर ली। स्कोर ड्रा होने के कारण मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। वॉशिंगटन सुंदर ने सुपर ओवर में वाइड समेत दो रन दिए और फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाकर विजयी परचम फहरा दिया।

IND vs SL T20 : सूर्या-रिंकू ने श्रीलंका के जबड़े से छीनी जीत

टीम इंडिया ने श्रीलंका को सुपर ओवर आखिरी मैच दिया। इंडिया को सुपर ओवर में तीन रन का टारगेट मिला था। इसे कप्तान सूर्यकुमार ने पहली बॉल पर चौका मारकर जीत लिया। इस सीरीज के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह। इनकी जादुई गेंदबाजी से भारत को जीत हासिल हुई। सूर्य कुमार और रिंकू सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में पहली बार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके।

IND vs SL T20 : टॉस हारकर भारत ने जीता मैच

भारत ने मैच की शुरूआत टॉस हारने के साथ की। श्रीलंका ने भारतीय टीम को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।

टीम इंडिया की शुरूआत रही धीमी

बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल दूसरे ओवर में ही 10 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया को कोई भी खिलाड़ी देर तक मैदान पर बल्लेबाजी नहीं कर सका। हालांकि बाद में टीम संभली और निर्धारित 20 ओवर में 137 रन बना लिए।

Read Also-IND vs SL : दूसरे टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका काे 7 विकेट से हराया, बिश्नोई बने प्लेयर ऑफ द मैच

Related Articles