चक्रधरपुर : Nagpur Railway Division : नागपुर रेल मंडल में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य और प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 4 से 19 अगस्त तक किया जायेगा। इस कारण चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों को रद्द कर दिया है। वहीं तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। ट्रेनों को रद्द किये जाने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
Nagpur Railway Division : रद्द होने वाले ट्रेनें और तिथियां
07, 09, 13 एवं 14 अगस्त को मुंबई से छूटने वाली ट्रेन नंबर 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
17 अगस्त को सांतरागाछी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
19 अगस्त को पुणे से छूटने वाली ट्रेन नंबर 20821 पुणे- सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08 एवं 15 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली ट्रेन नंबर 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10 एवं 17 अगस्त को साईनगर शिरडी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 22893 साईनगर शिरडी- हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12 अगस्त को नांदेड़ साहिब से छूटने वाली ट्रेन नंबर 12767 नांदेड़ साहिब – सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11 से 17 अगस्त तक शालीमार से छूटने वाली ट्रेन नंबर 18030 शालीमार-एलटीटी कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13 से 19 अगस्त तक एलटीटी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
06 से 18 अगस्त तक टाटा से छूटने वाली ट्रेन नंबर 18109 टाटा- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08 से 20 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 18110 इतवारी -टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10 एवं 11 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13 एवं 14 अगस्त को अहमदाबाद से छूटने वाली ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबादहावड़ा- एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
05, 07, 11 एवं 12 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
14 अगस्त को सांतरागाछी से छूटने वाली 12768 सांतरागाछी -साहिब नांदेड़एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18 अगस्त को ओखा से छूटने वाली ट्रेन नंबर 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
20 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली ट्रेन नंबर 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
Nagpur Railway Division : परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
16 एवं 17 अगस्त को शालीमार से चलने वाली ट्रेन नंबर 12152 शालीमार-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर- नई कटनी- इटारसी- भुसावल होकर एलटीटी मुंबई तक जाएगी ।
03, 10 एवं 17 अगस्त को कामाख्या से चलने वाली ट्रेन नंबर 22512 कामाख्या-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बर्द्धमान-आसनसोल-नई कटनी-इटारसी-भुसावल होते हुए एलटीटी मुंबई जाएगी।
06, 13 एवं 20 अगस्त को एलटीटी मुंबई से चलने वाली ट्रेन नंबर 22511 एलटीटी मुंबई-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल-इटारसी-नई कटनी-आसनसोल-बर्द्धमान होते हुए कामख्या जाएगी।