Home » Assembly Elections : विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी व खड़गे का जम्मू कश्मीर दौरा टला

Assembly Elections : विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी व खड़गे का जम्मू कश्मीर दौरा टला

by Rakesh Pandey
Rahul Gandhi Kerala
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Rahul Gandhi visit Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी को हटाने को लेकर कांग्रेस में मचे घमासान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी 21 अगस्त से दो दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले थे। इसे आज टाल दिया गया है। अब यह दौरा गुरुवार को शुरू होगा। हालांकि जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने बताया है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के चलते नेता राहुल गांधी चुनाव के रोड मैप को लेकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं उन्होंने कांग्रेस में किसी भी तरह के घमासान की खबरों का खंडन किया।

वहीं कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से शुरू होने वाले तीन चरणों के विधानसभा चुनावों के लिए नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पीडीपी में संभावित सहयोगियों की तलाश कर रही है। वहीं अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

Rahul Gandhi visit Jammu and Kashmir : पीडीपी से चल रही बात

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक कर्रा ने सोमवार को कहा कि पार्टी समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन के लिए तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पीडीपी से कुछ स्तर पर बातचीत चल रही है। वहीं नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के भी संपर्क में है।

वहीं कांग्रेस के सूत्रों ने कहा है कि राहुल गांधी बुधवार यानी आज जम्मू पहुंचेंगे और फिर शाम को श्रीनगर के लिए उड़ान भरेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि ‘श्रीनगर में वह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे’।

 

Rahul Gandhi visit Jammu and Kashmir : जानिए, विकार रसूल वानी ने क्या कहा

इस बीच जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने आरोप लगाया है कि उन्हें जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए साजिश रची गई थी। विकार की यह टिप्पणी हाल ही में जेकेपीसीसी नेतृत्व पद से हटाए जाने और उसके बाद तारिक हमीद कर्रा को उनके उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद आई है।

साथ ही यह घटनाक्रम 18 सितंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से कुछ हफ्ते पहले हुआ है। रामबन जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विकार रसूल वानी ने पार्टी के भीतर कुछ गुटों पर मुख्यमंत्री कार्यालय तक उनके रास्ते को रोकने की योजना बनाने का आरोप लगाया।

मैं आपको स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि विकार रसूल को जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री न बनने देने के लिए कई ताकतें पर्दे के पीछे काम कर रही हैं। उनकी यह टिप्पणी श्रीनगर में कर्रा के स्वागत में आयोजित पार्टी कार्यक्रम में शामिल न होने के बाद आई है।

Read Also-Bharat Bandh Today LIVE Updates : SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर के विरोध में दलित व आदिवासी संगठनों का आज भारत बंद, दिख रहा मिला-जुला असर

Related Articles