Home » ट्रैक्टर से कुचलकर मजदूर की मौत, चार लाख मुआवजे पर बनी सहमति

ट्रैक्टर से कुचलकर मजदूर की मौत, चार लाख मुआवजे पर बनी सहमति

by Rakesh Pandey
Death of Matrix
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

घाटशिला : Tractor Crushed Laborer Dies: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रैक्टर से कुचलकर मजदूर की मौत हो गई। बड़ाजुड़ी काली मंदिर के समीप हुई दुर्घटना में मुसाबनी थाना क्षेत्र के कदमडीह निवासी जादुनाथ उर्फ मार्शल टुडू (35 वर्ष) की मौत हुई। वह उसी ट्रैक्टर में काम करता था. जिससे कुचलकर उसकी मौत हुई।

मामले की जानकारी मिलने पर दामपाड़ा की जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, घाटशिला थाना की पुलिस पहुंची। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। इस मामले की जानकारी मिलने पर विधायक रामदास सोरेन भी मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर मालिक से मृतक मजदूर के परिजन को हरसंभव मुआवजा देने को कहा। बताया गया कि चार लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी।

जानकारी के अनुसार, घाटशिला थाना क्षेत्र के सांढ़पुरा निवासी प्रदीप राय का ट्रैक्टर घाटशिला से बालू लोड कर बड़ाजुड़ी जा रहा था। ट्रैक्टर चालक के अनुसार, ट्रैक्टर पर चार मजदूर सवार थे। इसी दौरान बड़ाजुड़ी काली मंदिर के पास जादुनाथ अचानक गिर गया, जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचल गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

Related Articles