धनबाद : Engineering Student Beaten Bike Snatched : रिकवरी एजेंटों की ओर से कानून हाथ में लेने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसी कड़ी में कोडरमा में बीटेक की पढ़ाई कर रहे इंजीनियरिंग के छात्र चिरंजीत कुमार के साथ मारपीट की बाइक छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। चिरंजीत कुमार के साथ तीन रिकवरी एजेंट ने मारपीट की है।
बाइक छीनने के बाद मांगे दस हजार, थाने में शिकायत
मारपीट करने के बाद इन एजेंट ने चिरंजीत से उसकी पल्सर बाइक भी छीन ली। आरोप है कि बाइक छीन लेने के बाद रिकवरी एजेंटों ने चिरंजीत से 10 हज़ार रुपये की मांग भी की। मामले को लेकर चिरंजीत ने झरिया थाना को लिखित आवेदन दिया है। इधर घटना के 24 घंटे बाद भी झरिया थाना पुलिस ने जब कोई एक्शन नहीं लिया तब छात्र ने मामले को लेकर बुधवार को सिटी एसपी अजीत कुमार से अपनी गुहार लगायी है।
Engineering Student Beaten Bike Snatched : ओवरटेक कर गाड़ी रोकी, फिर शुरू कर दी पिटाई
चिरंजीत कुमार ने बताया कि वह बरवाअड्डा के पंजनियां अंतर्गत काढ़ालागा गांव का रहने वाला है। मंगलवार की दोपहर वह अपनी बाइक से एक दोस्त के पास झरिया जा रहा था। इसी बीच दुखहरणी मंदिर के ठीक सामने तीन युवकों ने उसे ओवरटेक कर उसे रोका। रोके जाने पर उसने अपनी गाड़ी रोक दी। इसके बाद तीनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की और मारपीट करने के बाद उसकी बाइक छीन ली।
Engineering Student Beaten Bike Snatched : खुद को फाइनांस कंपनी का बता रहे थे एजेंट
चिरंजीत कुमार ने अपने शिकायती पत्र में तीनों आरोपियों के नाम बताए हैं। उसके अनुसार जिन लोगों ने मारपीट और बाइक छीनने का काम किया उनमें संतोष कुमार सिंह, प्रभात सिंह और गुड्डू कुमार थे। इन सभी ने अपने आप को बजाज फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताया। तीनों ने यह धमकी भी दी कि वह 10 हज़ार रुपये जमा कराए तभी गाड़ी मिलेगी।
Engineering Student Beaten Bike Snatched : फाइनांस कराई थी बाइक, बिना नोटिस की गई कार्रवाई
चिरंजीत कुमार ने यह स्वीकार किया कि उसकी बाइक बजाज फाइनेंस कंपनी से फाइनांस कराई गई है। हालांकि केवल अगस्त महीने की ईएमआइ बाकी है। इसके बदले किसी प्रकार का कोई नोटिस भी नहीं दिया गया है। सड़क पर गुंडागर्दी करते हुए उसके साथ मारपीट की गई और गाड़ी छीन ली गई है। उसने सिटी एसपी से उचित कार्यवाई करने का आग्रह किया है।
Read Also-Ramgarh Road Accident : रामगढ़ में रफ्तार ने ढाया कहर, ट्रेलर ने महिला व नौ महीने के बच्चे को रौंदा