Home » Govindpur Halt : ट्रेन लेट होने पर गोविंदपुर हॉल्ट पर मजदूरों ने किया ट्रैक जाम, परिचालन प्रभावित

Govindpur Halt : ट्रेन लेट होने पर गोविंदपुर हॉल्ट पर मजदूरों ने किया ट्रैक जाम, परिचालन प्रभावित

by Rakesh Pandey
Jhargram Purulia MEMU Train
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Jhargram Purulia MEMU Train : जमशेदपुर के गोविंदपुर हॉल्ट पर उस वक्त हंगामा हो गया जब झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू ट्रेन में सवार मजदूरों ने ट्रेन को रोक कर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। मजदूर ट्रैक पर उतर गए। इस दौरान अप लाइन पर लगभग एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं। दरअसल, मजदूर मेमू ट्रेन लेट होने के कारण ट्रेक जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे। इसकी सूचना पाकर आरपीएफ के जवान और कई रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। वे सभी मजदूरों को समझाकर लाइन से हटने का आग्रह कर रहे थे, लेकिन मजदूर लोकल ट्रेनों को समय से चलाने की मांग को लेकर ट्रैक पर ही डंटे हुए थे।

मजदूरों के अनुसार मेमू ट्रेन का समय सुबह 6 बजे है, लेकिन ट्रेन एक से दो घंटे लेट चलती है। मेमू ट्रेन से मजदूर शहर में काम करने जाते हैं, लेकिन ट्रेन लेट से चलने के कारण वे काम पर देर से पहुंचते हैं। रेल अधिकारियों ने भविष्य में लोकल ट्रेनों को समय से चलाने का आश्वासन दिया। उसके बाद मजदूर ट्रैक से हटेए। सुबह 8.15 बजे से ही मजदूरों ने ट्रेन को रोक कर रखा था, जो जाम हटने के बाद सुबह 9.10 बजे वहां से खुली।

Jhargram Purulia MEMU Train : ये ट्रेनें हुई प्रभावित

इधर, ट्रैक जाम होने के कारण हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, पुरी उत्कल एक्सप्रेस और धनबाद मेमू ट्रेन को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रोक कर रखा गया था।

Read Also-Parliament : संसद भवन में घुस रहा था संदिग्ध, CISF ने किया गिरफ्तार

Related Articles