* विमान के सुरक्षा उपकरणों मिली कई खामियां
* डीजीसीए की गाइडलाइन का भी उल्लंघन
जमशेदपुर : DGCA canceled license Alchemist Aviation : जमशेदपुर के अल्केमिस्ट एविएशन के विमान दुर्घटना के बाद अब डीजीसीए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एविएशन कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है। डीजीसीए ने दुर्घटना ग्रस्त विमान की बारीकी से जांच की जिसमे कई खामियां पाई गई है। सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि विमान में सुरक्षा उपकरणों की कमी है।
इसके अलावा एविएशन कंपनी के दस्तावेजों में भी हेर फेर की बात सामने आ रही है। 2018 और 2020 में अल्केमिस्ट एविएशन का लाइसेंस रद्द कर दिया था। इसके बावजूद दस्तावेजों में हेर फेर कर कंपनी ने दोबारा लाइसेंस जारी करवा लिया था। डीजीसीए ने अल्केमिस्ट एविएशन के पास उपलब्ध विमानों की भी जांच की। इन विमानों में भी खामियां पाई गई है। इसके अलावा डीजीसीए के गाइडलाइन का भी उल्लंघन पाया गया है। फिलहाल डीजीसीए अपनी जांच कर रही है। जांच के बाद डीजीसीए बड़ा निर्णय भी ले सकती है।
DGCA canceled license Alchemist Aviation : 20 अगस्त को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था विमान
20 अगस्त को अल्केमिस्ट एविएशन का एक ट्रेनी विमान चांडिल डैम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में ट्रेनर कैप्टन जीत और ट्रेनी शुभ्रदीप की मौत हो गई थी। घटना के दो दिन बाद डैम से दोनो का शव बरामद किया गया था। विमान को तलाश के लिए नौसेना कि मदद ली गई थी। नौसेना ने चांडिल डैम से लगभग 6 किमी की दूर सोनार यंत्र की मदद से विमान के मलबे को ढूंढ निकाला था।
DGCA canceled license Alchemist Aviation : बलून की मदद से विमान को लाया गया ऊपर
26 अगस्त की सुबह 9 बजे से विमान को निकालने का काम शुरू किया गया। विमान में एक बड़ा सा बलून बांधकर उसमे हवा भरी गई जिससे विमान पानी की सतह पर आ गया। इसके बाद विमान को नाव की मदद से खींचकर किनारे लाया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने अल्केमिस्ट एविएशन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।