एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ, अब हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं। कपल ने साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी कर ली है। उन्होंने बिग फैट इंडियन वेडिंग को दरकिनार करते हुए इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी में एक-दूसरे का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया है।
अदिति और सिद्धार्थ ने वनपर्थी में स्थित 400 साल पुराने मंदिर में शादी रचाई जिसमें दोनों के करीबी शामिल हुए थे। कपल ने इंस्टाग्राम में शादी की तसवीरें साझा करते हुए अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर की खबर फैंस को दे दी है। उनकी ये फोटोज आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की बधाइयों का ढेर लग गया है।
अदिति ने वेडिंग फोटोज शेयर कर लिखा, ‘तुम मेरे सूरज हो, मेरे चांद हो, और मेरे सभी सितारे… पिक्सी सोलमटेस से लेकर अनंत तक… हर हंसी तक, कभी बड़े न होने तक, अनंत प्यार…रोशनी और जादू तक…. Mrs & Mr Adu-Siddhu.’ सिद्धार्थ ने भी इन्ही लाइन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर की हैं।
अदिति ने अपनाया सिंपल ब्राइडल लुक
तस्वीरों में कपल को साउथ इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा जा सकता है। अदिति ने अपने इस खास दिन के लिए गोल्डन जरी के काम से लिपटा ऑर्गेंजा लहंगा चुना था। झुमका, नेकलेस और बालों में गजरे के साथ उन्होंने अपने ब्राइडल लुक के लिए बेहद सिंपल और एलिगेंट लुक अपनाया। वहीं सिद्धार्थ हलकी एम्ब्रॉयडरी वाला ऑफ-वाइट कुर्ता और वेषती पहना था। दोनों ही किसी साउथ इंडियन ड्रीम कपल से कम नहीं लग रहे हैं।
मालूम हो कि अदिति और सिद्धार्थ काफी समय से एक दूसरे के साथ हैं। दोनों ने इस साल मार्च में सगाई की थी। वर्कफ्रंट पर अदिति को पिछली बार नेटफ्लिक्स सीरीज हीरामंडी में ‘बिब्बो जान’ का किरदार निभाते देखा गया था। वहीं सिद्धार्थ साउथ इंडियन फिल्म्स में काफी बड़ा नाम हैं। आमिर खान स्टारर फिल्म रंग दे बसंती फिल्म में सिद्धार्थ को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था।