झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSCC) द्वारा आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट (CGL) परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत आज यानी 21 सितंबर और 22 सितंबर को पूरे झारखंड में इंटरनेट बंद रहेगी। सरकार ने आधिकारिक नोटिस जारी कर बताया कि परीक्षा के मद्देनजर आज और कल, राज्य में इंटरनेट सेवा बंद/प्रभावित रहेगा।
कितने से कितने बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट?
आदेशानुसार, सुबह 8 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक इंटरनेट सेवा ठप्प रहेगी। वहीं कल 22 सितंबर यानी रविवार को सुबह के 4 बजे से दोपहर 3:30 तक इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी। सरकार ने यह फैसला पेपर लीक होने से रोकने के लिए ली है। गृह विभाग ने भी इसपर आदेश जारी कर दिया है। मालूम हो, राज्य में 823 परीक्षा केंद्र हैं जहां JSCC – CGL परीक्षा आयोजित की गई है। इस नोटिस के तहत यह भी क्लियर किया गया है कि इस समय अवधि के दौरान फिक्स्ड टेलीफोन लाइन्स से जुड़ा ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी और वॉयस कॉल्स चालू रहेंगे।
परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए इस बार कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए हर जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। बता दें परीक्षा में राज्यभर के लगभग 6 लाख 50 हजार अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर इन परीक्षाओं में गलती से भी कोई ग़लत करने की कोशिश करेगा – तो हम उनसे पूरी सख़्ती से निपटेंगे।” इसके बाद एक नोटिस जारी करते हुए ये जानकारी भी दी है कि राज्य के युवाओं के साथ इस बार किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
परीक्षा मामले में दो आरोपी हुए थे गिरफ्तार
बता दें बीते दिनों जेएसएससी की सीजीएल पेपर लीक मामले में पुलिस ने बिहार के दानापुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के नाम वीरेंद्र कुमार शर्मा और शंकेश बताया जा रहा है। दोनों आरोपियों को शनिचरा स्थान में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था। इससे पहले इस मामले में जुलाई महीने में बिहार के आरा से अमन सिंह नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया था। अमन के पास से पुलिस ने पेपर लीक के कई सबूत भी बरामद किए थे। अमन के पास कई परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, मनी ट्रांजैक्शन के सबूत, लैपटॉप और मोबाइल जब्त किए गए थे।
अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद आयोग को तीनों परीक्षा पत्र रद्द करनी पड़ी थी। एसएससी-सीजीएल की इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2025 पदों पर नियुक्ति की जानी थी.