वैसे तो आपने मयखाने के बाहर बहुत से लोगों को नशे में टल्ली होकर झूमते देखा होगा, लेकिन जरा सोचें, किसी सरकारी विभाग में अगर कोई कर्मचारी ऐसा करता नजर आए, तो फिर क्या हो?चलिए आज हम आपको ऐसा ही कुछ अनोखा नजारा दिखाते हैं। खबर है, जमशेदपुर के उप डाकघर की, जहां कार्यरत डाकपाल, शराब के नशे में इतने टल्ली हो चुके हैं कि उन्हें इस बात का जरा भी इल्म नहीं है कि वे ड्यूटी के दौरान अर्धनग्न होकर हंगामा कर अपने महकमे की इज्जत पर दाग लगा रहे हैं।
नशे में धूत डाकपाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डाकपाल नशे की हालत में केवल एक बरमुंडा पहनकर कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और कार्यालय में आने वाले लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। इस हंगामे के कारण कार्यालय के अन्य कर्मियों को काम करने में मुश्किल हो रही है।
नशे में हंगामा करते डाकपाल राजकुमार वर्मा ने मंगलवार को ऑफिस टाइम पर जमकर शराब का सेवन किया और नशे में धुत होकर डाकघर पहुंचे। नशे की हालत में देख डाकघर के कर्मचारियों ने जब इसका विरोध किया, तो उन्होंने काम se निकलवा देने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि आदिवासी लोग नहीं डरते है।
इस संदर्भ में जेएलकेएम के नेता देवव्रत महतो ने बताया कि डाकपाल राजकुमार भगत की यह हरकतें आम हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में स्थानीय लोगों ने एक ज्ञापन तैयार किया है, जो वरिष्ठ डाक अधीक्षक (एसएसपी) को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि राजकुमार भगत ने जब से यहां ज्वाइनिंग की है, तब से लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस जाना कठिन हो गया है। वह अक्सर कार्यालय में शराब पीकर बैठते हैं। नशे की हालत में होने के कारण कोई काम भी नहीं कर पाते।
लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार तो वह ऑफिस टाइम में भी गायब रहते हैं, और अगर बैठे हैं, तो तेज आवाज में ब्लूटूथ स्पीकर पर गाने सुनते हैं, जिससे कार्यालय का माहौल प्रभावित होता है। दूर-दूर से आने वाले लोग निराश होकर लौट जाते हैं। महतो ने बताया कि स्थानीय लोग एसएसपी से मांग करेंगे कि डाकपाल का तबादला किया जाए और उनकी जगह पर दूसरा डाकपाल नियुक्त किया जाए।