Home » 30 से ज्यादा बॉडीगार्ड के साथ Bigg Boss 18 के सेट पर पहुंचे Salman Khan, कड़ी सुरक्षा का इंतजाम

30 से ज्यादा बॉडीगार्ड के साथ Bigg Boss 18 के सेट पर पहुंचे Salman Khan, कड़ी सुरक्षा का इंतजाम

बिग बॉस 18 के एक नए प्रोमो वीडियो में उन्होंने साफ कहा है कि उन्हें असल में आज यहां इस सेट पर होना ही नहीं चाहिए था। बाबा सिद्दीकी के जाने की मायूसी सलमान खान के चेहरे पर साफ नजर आ रही है।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के लिए यह वक्त आसान नहीं है। एक तरफ तो उनके अजीज़ बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई और दूसरी तरफ उन्हें भी तरह-तरह की धमकियां बिश्नोई गैंग से मिल रही हैं। इसी बीच सलमान खान वर्क फ्रंट पर लगातार एक्टिव हैं।

बिग बॉस 18 के एक नए प्रोमो वीडियो में उन्होंने साफ कहा है कि उन्हें असल में आज यहां इस सेट पर होना ही नहीं चाहिए था। बाबा सिद्दीकी के जाने की मायूसी सलमान खान के चेहरे पर साफ नजर आ रही है। बॉलीवुड के भाईजान को मिल रही धमकियों के बीच उनकी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है और बिग बॉस का सेट गार्ड्स से भरा रहता है।

सलमान खान गुरुवार देर रात टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचे। 58 वर्षीय अभिनेता के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। सलमान ने 18 अक्टूबर को शाम करीब 7 बजे बिग बॉस 18 की शूटिंग शुरू की, जबकि वह आमतौर पर लंच के बाद शाम 4 बजे शूटिंग शुरू करते हैं, लेकिन इस हफ्ते वह लगभग तीन घंटे देरी से पहुंचे। शूटिंग देर से शुरू करने का एक कारण यह भी है कि इस वीकेंड कोई फिल्म प्रमोशन नहीं हो रहा है। हालांकि, सूत्रों ने हमें बताया कि टीवी शो लाफ्टर शेफ्स के स्टार कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी कुछ मजेदार सेगमेंट के लिए घर में प्रवेश कर सकते हैं।

बिश्नोई का खौफ

सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई के द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है। इससे पहले भी साल की शुरुआत में एक्टर के घर के बाहर फायरिंग हो चुकी है। इस कारण यह मुद्दा काफी गंभीर बन चुका है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उनकी सिक्योरिटी काफी कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की लिस्ट में मुनव्वर फारुकी का नाम भी शामिल है।

अभिनेता सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी की बात करें, तो यह मामला काले हिरण के शिकार को लेकर जुड़ा हुआ है। भले ही कोर्ट से सलमान खान बरी हो चुके हों, लेकिन बिश्नोई समाज के लोगों ने इन्हें माफ नहीं किया है। बता दें कि इस समाज में काले हिरण की पूजा की जाती है और यह काफी महंगी होती है। भारत में इसके शिकार पर पूरी तरह से बैन है।

Related Articles