Home » Raveena Tandon birthday: शादी से पहले बनीं मां, जब 21 साल की उम्र में रवीना टंडन ने गोद लिए बच्चे

Raveena Tandon birthday: शादी से पहले बनीं मां, जब 21 साल की उम्र में रवीना टंडन ने गोद लिए बच्चे

रवीना टंडन 21 साल की उम्र में ही दो बेटियों की मां बन गईं थीं, जिनका नाम छाया और पूजा है। जब रवीना ने अपनी बड़ी बेटी छाया को गोद लिया था, तब वो 11 साल की थी, वहीं पूजा 8 साल की थीं।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड की ग्लैमरस गर्ल यानी कि एक्ट्रेस रवीना टंडन का आज जन्मदिन है। आज 26 अक्टूबर को रवीना अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। रवीना ने काफी छोटी उम्र से फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने 1991 में सलमान खान के साथ ‘पत्थर के फूल’ से डेब्यू किया था। फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी। इस बीच जहां रवीना टंडन का करियर बुलंदियों पर था वहीं दूसरी ओर रवीना के मां बनने के फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया था।

आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या था कि रवीना ने करियर के पीक पर मां बनना चुना।

21 की उम्र मे 2 बेटियों की मां

रवीना टंडन 21 साल की उम्र में ही दो बेटियों की मां बन गईं थीं, जिनका नाम छाया और पूजा है। जब रवीना ने अपनी बड़ी बेटी छाया को गोद लिया था, तब वो 11 साल की थी, वहीं पूजा 8 साल की थीं। रवीना ने छाया और पूजा की पढ़ाई-लिखाई पर भी पूरा ध्यान दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक छाया ने एयर होस्टेस तो पूजा ने इवेंट मैनेजर का करियर चुना। बताया जाता है कि छाया और पूजा रवीना की कजिन की बेटियां हैं, जिनका निधन हो गया था।

इस वजह से लिया गोद

पूजा और छाया को गोद लेने के फैसले पर रवीना ने कहा- ‘मैंने देखा कि मेरे चचेरे भाई के बच्चों को उस तरह का जीवन नहीं मिल रहा है, जैसा उन्हें मिलना चाहिए। दुर्भाग्य से उनके माता-पिता नहीं थे। मैंने सोचा कि किसी एनजीओ के लिए ऐसा कर सकती हूं, लेकिन यहां दो बच्चे हैं, जिन्हें मैंने अपने सामने पैदा होते देखा है। मुझे लगा अब समय आ गया है उन्हें एक बेहतर जिंदगी मिल जाए। इसलिए जैसे ही मैं 21 साल की हुई, मैंने उन्हें गोद ले लिया और उनकी लीगल गार्जियन बन गई।’

रवीना ने अनिल थडानी से की शादी

आज रवीना टंडन की दोनों बेटियां पूजा और छाया शादीशुदा हैं और उनके बच्चे हैं। एक इंटरव्यू में रवीना ने बताया था कि कैसे वे दोनों उनके सबसे अच्छे दोस्त की तरह हैं। वे कहती हैं, ‘मेरी बेटियां मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं। मुझे याद है, जब मेरी शादी हुई थी, तो वे ही कार में बैठी थीं और मुझे मंडप तक ले गई थीं। अब, मुझे उनके साथ चलने का मौका मिला। यह एक खास एहसास है।’

रवीना की शादी अनिल थडानी से हुई है। अनिल, एक बिज़नेसमैन हैं और AA फ़िल्म्स के फ़ाउंडर हैं। रवीना और अनिल की शादी 22 फ़रवरी, 2004 को उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में हुई थी। रवीना, अनिल की दूसरी पत्नी हैं। इस रिश्ते से उनके दो बच्चे हैं, बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन।

रवीना की कुछ दमदार फिल्में

पहली फिल्म ने ही रवीना के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए और धड़ाधड़ ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘अंदाज अपना अपना’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। इसके बाद उनका करियर बुलंदियो पर था। रिपोर्ट के मुताबिक रवीना 200 करोड़ की मालकिन हैं।

Related Articles