Home » Delhi Chief Minister Atishi’s allegation : दिल्ली में माफिया राज, मुख्यमंत्री आतिशी ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

Delhi Chief Minister Atishi’s allegation : दिल्ली में माफिया राज, मुख्यमंत्री आतिशी ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

दिल्ली अब "माफिया सरगनाओं की राजधानी" बन चुकी है, जहां अपराधी बेखौफ होकर हत्या, छेड़छाड़ और जबरन वसूली जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को दिल्ली में बढ़ते अपराधों और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लिअया। आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली अब “माफिया सरगनाओं की राजधानी” बन चुकी है, जहां अपराधी बेखौफ होकर हत्या, छेड़छाड़ और जबरन वसूली जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

यह बयान उन्होंने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में हुई 28 वर्षीय युवक की हत्या के बाद दिया, जब युवक और उसके रिश्तेदार ने दो भाइयों को एक महिला को परेशान करने से रोका था। इस घटना में दोनों भाइयों ने चाकू से हमला कर युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन आतिशी का कहना है कि दिल्ली में कानून का डर पूरी तरह से खत्म हो चुका है।

गृहमंत्री से जवाब की मांग
मुख्यमंत्री आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “दिल्ली माफिया सरगनाओं की राजधानी बन गई है। अपराधियों और गुंडों में अब कोई डर नहीं है, वे किसी को भी गोली मार सकते हैं, चाकू घोंप सकते हैं और फिर भी पुलिस उनके खिलाफ कुछ नहीं करेगी।” उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सवाल किया, “जब दिल्ली की कानून व्यवस्था उनके अधीन है, तो वह दिल्ली की जनता के लिए क्या कर रहे हैं? यहां रोजाना हत्याएं हो रही हैं, जबरन वसूली हो रही है, लेकिन वह चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं।”

मृतक परिवार को 10 लाख रुपये मदद की घोषणा
आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए मृतक के परिवार से मिलने की जानकारी दी और कहा, “सुंदर नगरी में एक युवक की हत्या कर दी गई। आज मैंने उसके परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। दिल्ली सरकार की ओर से मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।”

Related Articles