कोडरमा : सतगावां थाना क्षेत्र के भूताही गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना घटी। 15 वर्षीय किशोर रोहित कुमार ने अपनी मां रिंकू देवी को करंट से बचाने के प्रयास में अपनी जान गंवा दी। इस हादसे में महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिन्हें इलाज के लिए कोडरमा रेफर किया गया है।
शॉर्ट सर्किट बना हादसे का कारण
गांव के समीप एक बिजली के खंभे पर 11 हजार व 440 वोल्ट के तार एक साथ लगे हुए थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, खंभे से बल्ब जलाने के लिए अवैध टोका कनेक्शन लिया गया था। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे तार के चपेट में आने पर रिंकू देवी जोर-जोर से चिल्लाने लगीं।
मां को तकलीफ में देख 15 वर्षीय रोहित उन्हें बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन बिजली के झटके से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह रिंकू देवी को तार से अलग किया और अस्पताल पहुंचाया।
ग्रामीणों में आक्रोश, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शन और खराब बिजली व्यवस्था के कारण यह हादसा हुआ। सतगावां पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मां की स्थिति गंभीर, परिवार सदमे में
रोहित की मां की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में है। गांव में शोक का माहौल है, और लोग बिजली विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Read Also: Jharkhand Chandil Crime: स्टूडियो में फोटो खिंचवाने की आड़ में हत्या, मालिक को मारी गोली