गोरखपुर : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गोरखपुर को 388 दिन बाद अपना स्थायी कार्यकारी निदेशक (ईडी) एवं सीईओ मिल गया है। AIIMS नागपुर की निदेशक का पदभार संभाल चुकीं मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. विभा दत्ता को ईडी बनाया गया है। वे अगले सप्ताह में मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर सकतीं हैं।
वह रविवार को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे डॉ. अजय सिंह का स्थान लेंगी। बता दें कि डॉ. विभा 2018 से 2023 तक नागपुर AIIMS की निदेशक रह चुकी हैं। वहां उन्होंने मरीजों की सुविधा के लिए कई नई सुविधाएं शुरू कराई थीं।
डॉ. संजीव मिश्र थे पहले निदेशक
गौरतलब है कि गोरखपुर AIIMS का शिलान्यास 22 जुलाई 2016 और उद्घाटन 24 फरवरी 2019 को हुआ था। तब संजीव मिश्र को पहला निदेशक बनाया गया था। जून 2020 में ऋषिकेश AIIMS की डॉ. सुरेखा किशोर को ईडी बनाया गया। दो जनवरी 2024 को डॉ. गोपाल कृष्ण पाल को ईडी बनाया गया। 27 नवंबर 2024 को उन्हें पद से हटाकर डॉ. अजय सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
जानिए कौन हैं नई ईडी
गोरखपुर AIIMS की नई ईडी बनाई गईं मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डा. विभा दत्ता ने आर्मी में 35 वर्षों तक अपनी सेवा दी। कॉलेज आफ मेडिकल साइंसेस दिल्ली से 1976 में चिकित्सा विज्ञान में स्नातक करने के बाद उन्होंने सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज पुणे से पैथालाजी में एमडी व AIIMS दिल्ली से डाक्टरेट की डिग्री हासिल की। वे टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई से कैंसर पैथोलाजी और क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल बर्मिंघम, यूके से लिवर ट्रांसप्लांट पैथोलाजी में प्रशिक्षित हैं।
डॉ. दत्ता सशस्त्र बलों में अपनी विशिष्ट सेवा के दौरान एएफएमसी पुणे में पैथोलाजी की विभागाध्यक्ष, आर्मी हास्पिटल नई दिल्ली में पैथोलाजी की विभागाध्यक्ष और कमांड हास्पिटल लखनऊ में वर्ष 2016 से 2018 तक कमांडेंट रह चुकी हैं। सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद वर्ष 2018 में एम्स नागपुर की संस्थापक निदेशक व सीईओ बनीं। उनके 100 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हैं। उनके पति मेजर जनरल डा. अजय दत्ता भी आर्मी मेडिकल कोर में रह चुके हैं।
Read Also: DDU: सामाजिक समरसता और भारतीय संविधान’ पर विद्यार्थियों ने दिए भाषण, विश्व संवाद पत्रिका का भी हुआ लोकार्पण