Home » Delhi Election Result : जिन्हें मालिक होने का घमंड था, उन्हें हुआ सच का सामना- पीएम मोदी

Delhi Election Result : जिन्हें मालिक होने का घमंड था, उन्हें हुआ सच का सामना- पीएम मोदी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पहले की राजनीति सिर्फ लोकलुभावन वादों तक सीमित थी, लेकिन मोदी जी ने जो कहा, वह किया और जो नहीं किया, वह भी किया।"

by Anurag Ranjan
Delhi Election Result : जिन्हें मालिक होने का घमंड था, उन्हें हुआ सच का सामना- पीएम मोदी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों भाजपा ने 48 सीटें जीत प्रचंड जीत हासिल कर ली है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के कई प्रमुख हार नेता हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित पार्टी के अन्य बड़े चेहरे हार गए हैं, जबकि आतिशी ने कालकाजी सीट पर जीत दर्ज की है। भाजपा की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आप को घेरा।

दिल्ली की असली मालिक सिर्फ जनता

पीएम मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ जनता है। उन्होंने कहा, “जिन्हें मालिक होने का घमंड था, उन्हें अब सच का सामना करना पड़ा है। दिल्ली के जनादेश ने यह साबित कर दिया कि राजनीति में शॉर्टकट और झूठ-फरेब के लिए कोई जगह नहीं है। जनता ने शॉर्टकट का शॉर्ट-सर्किट कर दिया है। दिल्ली की जनता ने मुझे कभी निराश नहीं किया, और 2014, 2019, और 2024 में भव्य विजय दिलाई।”

आप-दा मुक्त हुई है दिल्ली

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने विश्वास के साथ मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है, और वह इसे विकास के रूप में सवा गुना लौटाएंगे। उन्होंने दिल्ली की डबल इंजन सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह सरकार तेजी से विकास कार्यों को आगे बढ़ाकर दिल्ली के लोगों के कर्ज को चुकाएगी। पीएम ने इसे ऐतिहासिक विजय बताते हुए कहा कि दिल्ली आज एक दशक की आप-दा (आम आदमी पार्टी) से मुक्त हो गई है।

नड्डा बोले-दिल्ली के दिल में मोदी बसते हैं

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने इस चुनाव में एक स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 और वर्तमान विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा, “लोकसभा में सातों सीटें और आज 48 सीटों पर विजय, यह संदेश देता है कि दिल्ली के दिल में मोदी बसते हैं। पीएम मोदी ने भारतीय राजनीति में जो परिवर्तन लाया, वह इस चुनाव से प्रमाणित होता है। पहले की राजनीति सिर्फ लोकलुभावन वादों तक सीमित थी, लेकिन मोदी जी ने जो कहा, वह किया और जो नहीं किया, वह भी किया।”

इससे पहले पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा था कि वो दिल्ली के लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने लिखा,

जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, ये हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम ये भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे

Read Also: 27 साल बाद BJP की हुई ‘दिल्ली,’ जानें किस फॉर्मूला ने पार्टी को दिलाई जीत

Related Articles