सीतापुर: बदमाशों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार दोपहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बाइक सवार हमलावरों ने पहले उनकी बाइक को ओवरब्रिज के पास टक्कर मारी और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।
लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास यह वारदात हुई। हमलावरों ने पहले राघवेंद्र की बाइक को टक्कर मारकर गिराया और फिर उन पर कई राउंड गोलियां चला दीं।
स्थानीय लोगों ने दी प्रतिक्रिया
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महोली कस्बे के निवासी राघवेंद्र बाजपेई लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े हुए थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच जारी है।सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हमलावरों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।
Read Also: पान मसाला और नकदी से भरा ट्रक भदोही में बरामद, दो शातिर अरेस्ट