Home » Lucknow-Family-Road-Accident : सड़क हादसे में लखनऊ निवासी एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Lucknow-Family-Road-Accident : सड़क हादसे में लखनऊ निवासी एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

• खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे, मृतकों में दंपति, बेटा-बहू और छह माह की पाेती

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जयपुर/लखनऊ : राजस्थान के सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने जा रहे लखनऊ निवासी एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जयपुर के पास भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना रविवार सुबह करीब आठ बजे जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र के मनोहरपुर-दौसा राजमार्ग स्थित नेकावाला टोल प्लाजा के पास हुई।

कैसे हुआ हादसा?

परिवार खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए कार से रवाना हुआ था। रास्ते में उनकी कार सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर 20 फीट गहरी खाई में पलट गया और कार के परखच्चे उड़ गये। सभी यात्री कार में ही फंसे रह गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार को काटकर शवों को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान

रायसर थाना प्रभारी निरीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित गऊघाट चौकी निवासी के रूप में हुई है। मृतकों में परिवार के मुखिया सत्य प्रकाश (60), उनकी पत्नी रामा देवी (55), पुत्र अभिषेक (35), बहू प्रियांशी और छह माह की पोती शामिल है। यह परिवार राजस्थान घूमने आया हुआ था और खाटू श्याम दर्शन के लिए निकला था।

ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ओवरटेक बताया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश में सीधे सामने से आ रही ट्रेलर से टकरा गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शोक में डूबा ठाकुरगंज

इस दर्दनाक घटना की खबर जब लखनऊ पहुंची तो ठाकुरगंज क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार, पड़ोसी और परिचित इस अकल्पनीय त्रासदी से स्तब्ध हैं। जो यात्रा भक्ति और आनंद से भरी होनी थी, वह मौत और मातम की गाथा बन गई।

Related Articles