बहराइच : बहराइच के मोतीपुर क्षेत्र में एक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों की संख्या लगभग 38 थी, जो लाठी-डंडा और धारदार हथियारों से लैस होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद को एक कमरे में छिपाकर उनकी जान बचाई। हालांकि, इस हमले में उनके सुरक्षागार्ड और कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए।
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे पूर्व सांसद
पूर्व सांसद और वर्तमान सांसद डॉ. आनंद गोंड के पिता अक्षयवर लाल गोंड रविवार को मटेही कला गांव में राम सरोज पाठक के यहां आयोजित यज्ञोपवीत संस्कार में शामिल होने गए थे। उसी दौरान दूसरे समुदाय के 38 लोगों ने अचानक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते हमला कर दिया।
सुरक्षाकर्मियों ने बचाई जान, लेकिन खुद हुए घायल
हमले के दौरान पूर्व सांसद को कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने एक कमरे में बंद कर दिया, जिससे उनकी जान बच सकी। लेकिन हमलावरों ने कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और जो भी सामने आया, उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे।
हमलावर सांसद को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। भाजपा कार्यकर्ताओं के सुरक्षा घेरे में पूर्व सांसद को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया गया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आठ नामजद व 30 अज्ञात पर मामला
थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने बताया कि राम सरोज पाठक की तहरीर पर आठ नामजद और 30 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
Read Also: Deoria News: मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप