देवघर: देवघर जिले के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देवघर सदर अस्पताल में बुधवार से सुपर स्पेशलिटी विभाग के ओपीडी की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे गंभीर रोगियों को विशेष चिकित्सकों की सलाह अब जिला स्तर पर ही उपलब्ध होगी। संथाल परगना प्रमंडल के देवघर में इस तरह की यह पहली सुविधा है, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
विशेषज्ञ डॉक्टर सप्ताह में एक दिन रहेंगे उपलब्ध
देवघर सदर अस्पताल में अब मरीजों को निम्नलिखित सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सुविधा प्राप्त होगी:
कार्डियोलॉजिस्ट (हृदय रोग विशेषज्ञ)
नेफ्रोलॉजिस्ट (गुर्दा रोग विशेषज्ञ)
एंड्रोलॉजिस्ट (पुरुष रोग विशेषज्ञ)
न्यूरोलॉजिस्ट (मस्तिष्क और स्नायु रोग विशेषज्ञ)
न्यूरो सर्जन (स्नायु तंत्र शल्य चिकित्सक)
ये सभी विशेषज्ञ सप्ताह में एक दिन अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे और केवल गंभीर या रेफर किए गए मरीजों को ही देखा जाएगा।
केवल रेफर और गंभीर रोगी ही ले सकेंगे परामर्श
देवघर सदर अस्पताल के डिप्टी सुप्रिटेंडेंट डॉ. प्रभात रंजन ने बताया कि सामान्य रोगियों को सीधे सुपर स्पेशलिस्ट के पास जाने की अनुमति नहीं होगी। पहले मरीजों को सामान्य ओपीडी में दिखाया जाएगा और यदि डॉक्टर को जरूरत महसूस होगी तो उन्हें सुपर स्पेशलिस्ट के पास रेफर किया जाएगा। डॉ. रंजन ने यह भी बताया कि राज्य सरकार की ओर से इन विशेषज्ञ डॉक्टरों का वेतन भुगतान किया जा रहा है और यह सेवा पूरी तरह निशुल्क रहेगी। प्रयास किया गया है कि विशेषज्ञ सेवाओं का सही और प्रभावी उपयोग हो।
संथाल परगना के मरीजों को भी होगा लाभ
इस नई सुविधा को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार ने कहा कि यह केवल देवघर नहीं, बल्कि पूरे संथाल परगना क्षेत्र के लिए राहत की खबर है। अब गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को रांची, पटना या अन्य बड़े शहरों की ओर रिफर करने की जरूरत में कमी आएगी।