Home » Nalanda, suspicious death : नालंदा में भाई की बारात में गये युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Nalanda, suspicious death : नालंदा में भाई की बारात में गये युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Nalanda (Bihar) : बिहार के नालंदा जिले में एक खुशियों का माहौल अचानक मातम में बदल गया, जब भाई की शादी की बारात में शामिल होने गए 21 वर्षीय पवन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दो दिन तक लापता रहने के बाद पवन का शव एक पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुआ। 5 मई की रात अपने फुफेरे भाई की बारात में उत्साहपूर्वक निकले पवन की इस दुखद अंत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और शोक में डूबे परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने की प्रबल आशंका जताई है।

विवाद और बारात पर हमला

परिजनों के अनुसार, पवन कुमार बारात के दौरान एक पेट्रोल पंप के नजदीक सड़क पर बज रहे डीजे को थोड़ा साइड में करने के लिए डीजे संचालक से बात कर रहा था। इसी मामूली सी बात पर दोनों के बीच तीखी कहासुनी हो गई। परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान डीजे संचालक ने पवन को जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी। जब बारात आगे बढ़ी, तो शहरी गांव के कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक हमला कर दिया और बारातियों पर लाठी-डंडों से बेरहमी से वार करना शुरू कर दिया।

पानी में डूबी बारात की गाड़ी, लापता हुआ पवन

हमले के दौरान, हमलावरों ने बारातियों की एक गाड़ी को गहरे पानी से भरे गड्ढे में धक्का दे दिया। अफरा-तफरी के माहौल में कुछ बाराती जैसे-तैसे गाड़ी से बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन दुर्भाग्यवश पवन कुमार लापता हो गया। अगले दिन, शादी की रस्में तो पूरी हुईं और दुल्हन अपने ससुराल पहुंची, लेकिन पवन का कोई भी सुराग नहीं मिल सका, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई।

परिजनों ने किया थाने पर प्रदर्शन, शव पर मिले जख्मों के निशान

दुल्हन के घर आने के बाद भी जब पवन का कोई पता नहीं चला, तो बेहाल परिजनों ने बेन थाना पहुंचकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। लेकिन, पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई न किए जाने से नाराज परिजनों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जेसीबी मशीन और गोताखोरों की मदद से पानी के गड्ढे से पवन के शव को बाहर निकाला। बरामद शव के चेहरे पर कई गहरे जख्मों के निशान पाए गए हैं, जिससे परिजनों द्वारा जताई जा रही हत्या की आशंका और भी मजबूत हो गई है।

पुलिस का आश्वासन, जल्द होगा खुलासा

बेन थानाध्यक्ष रवि कुमार ने इस घटना पर कहा कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस हत्या के रहस्य का खुलासा करेगी। इस मामले में जिसे भी दोषी पाया जाएगा, उसे गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में कसा जाएगा।

Read Also- Jamshedpur Road Quality Issue : मानगो में घटिया सड़क निर्माण पर बवाल, डीसी ने उखड‍़वाई रोड, अब कायदे से होगा काम

Related Articles