Naxal Operation in Jharkhand : लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले के सलैया जंगल में शुक्रवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में नक्सली (उग्रवादी) संगठन जेजेएमपी (Jharkhand Jan Mukti Parishad) के सुप्रीमो समेत दो नक्सली मारे गए हैं। पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश ने इस घटना की पुष्टि की है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई : Intelligence-Based Operation by Police
लातेहार एसपी कुमार गौरव को खुफिया जानकारी मिली थी कि जेजेएमपी के उग्रवादी सलैया जंगल के पास डेरा जमाए हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई और जवाबी कार्रवाई में जेजेएमपी के दो उग्रवादी मारे गए।
सर्च ऑपरेशन जारी : Dead Bodies Recovered by Police
डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि दोनों उग्रवादियों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है, ताकि किसी अन्य नक्सली की उपस्थिति की पुष्टि की जा सके। उन्होंने बताया कि उग्रवादियों के पास से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय था जेजेएमपी : JJMP’s Influence in Latehar
जेजेएमपी उग्रवादी संगठन पिछले काफी समय से लातेहार और आसपास के जिलों में सक्रिय था। पुलिस की ओर से इस संगठन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हालिया मुठभेड़ को इस अभियान की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पुलिस की लगातार कार्रवाई से कमजोर पड़ रहे हैं नक्सली : Naxal Network Weakening
पिछले कुछ महीनों में पुलिस की ओर से कई अहम कार्रवाई की गई है जिससे नक्सली संगठनों के नेटवर्क को गंभीर झटका लगा है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि आने वाले दिनों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।
Read Also- Jamshedpur Suicide Case : कैंसर पीड़ित टाटा स्टील के अफसर ने पत्नी-बेटियों संग की खुदकुशी