हैदराबाद : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे “हल्दी-पानी” ट्रेंड ने अब आमिर खान के दामाद नुपुर शिखरे को भी अपनी चपेट में ले लिया है। लेकिन इस ट्रेंड को फॉलो करना नुपुर को भारी पड़ गया, जब उनके इंस्टाग्राम वीडियो में उनकी मां ने लाइव आकर थप्पड़ जड़ दिया। यह मजेदार वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है और यूजर्स इसे देखकर लाफिंग इमोजी से कमेंट बॉक्स भर रहे हैं।
क्या है हल्दी-पानी ट्रेंड?
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड छाया हुआ है, जिसमें लोग मोबाइल की टॉर्च जलाकर उसके ऊपर पानी और हल्दी से भरा गिलास रखते हैं। गिलास में टॉर्च की रोशनी से हल्दी की चमक और लहराती परछाई एक विजुअल इफेक्ट देती है, जिसे देखकर कई यूजर्स मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।
नुपुर का वीडियो और मां की एंट्री
नुपुर शिखरे, जो कि फिटनेस ट्रेनर हैं और आमिर खान की बेटी आयरा खान के पति हैं, उन्होंने भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में नुपुर हंसते हुए इस ट्रेंड को कर रहे होते हैं, तभी अचानक उनकी मां आती हैं और एक जोरदार थप्पड़ मारते हुए कहती हैं, “लाइट का बिल नहीं भरले!” इस ह्यूमरस ट्विस्ट ने वीडियो को वायरल बना दिया है और नेटिज़न्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
यूजर्स का रिएक्शन
वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन में मजेदार कमेंट्स की भरमार है:
“मां ने तो रील से रियलिटी में ला दिया!”
“ऐसा रिएक्शन तो बनता था, बिजली का बिल कौन भरेगा?”
“इंस्टा रील्स की दुनिया से मां ने खींचकर बाहर निकाला।”
नुपुर-आयरा की शादी और रिलेशनशिप
आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी 3 जनवरी 2024 को हुई थी। शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में संपन्न हुई थी, जिसमें केवल करीबी मित्र और परिवारजन शामिल हुए थे। शादी के बाद दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी फिटनेस और पर्सनल लाइफ से जुड़े कंटेंट साझा करते हैं।
आमिर खान का वर्कफ्रंट
फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’, जो 20 जून 2025 को रिलीज हुई है, में आमिर खान एक स्पेशल चाइल्ड्स के बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म आमिर की तीन साल बाद की सिनेमाई वापसी है और इसे काफी सराहना भी मिल रही है।
Read Also- Chaibasa News : नशामुक्त झारखंड के लिए चाईबासा में मिनी मैराथन, विजेता हुए सम्मानित