Home » Jacqueline Fernandez : सुकेश चंद्रशेखर का जैकलीन को प्रेम पत्र: लाल परी के लिए टेस्ला साइबरट्रक का तोहफा

Jacqueline Fernandez : सुकेश चंद्रशेखर का जैकलीन को प्रेम पत्र: लाल परी के लिए टेस्ला साइबरट्रक का तोहफा

Jacqueline Fernandez : मंडोली जेल से लिखा गया पत्र, सोशल मीडिया पर वायरल

by Anurag Ranjan
Sukesh Chandrasekhar sends love letter and promises Tesla Cybertruck to Jacqueline Fernandez
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : मंडोली जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के लिए अपने प्रेम का इजहार किया है। सुकेश ने जैकलीन को ‘लाल परी’ संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र में उन्होंने जैकलीन की खूबसूरती, उनके हालिया गाने बेसोस और लाल परी की तारीफ की, साथ ही उनके डांस मूव्स को दिल चुराने वाला बताया।

पत्र का सबसे आकर्षक हिस्सा है जैकलीन के लिए एक अनोखा तोहफा – एक कस्टमाइज्ड टेस्ला साइबरट्रक, जिसे सुकेश ने जेएफ एडिशन नाम दिया।सुकेश ने दावा किया कि यह रेड क्रोम रंग का साइबरट्रक विश्व में अपनी तरह का पहला और एकमात्र वाहन है, जो जैकलीन के प्री-बर्थडे और उनके गाने लाल परी की सफलता के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि गाना देखते ही उन्होंने अपनी टीम को इस वाहन को खरीदने और कस्टमाइज करने का निर्देश दिया। यह वाहन जल्द भारत पहुंचेगा, और सुकेश जैकलीन को इसे चलाते देखने को उत्साहित हैं।सुकेश का जैकलीन के प्रति प्रेम कोई नया नहीं है। वह पहले भी महंगे तोहफे और पत्र भेज चुके हैं।

सुकेश का कहना है, तुम मेरी दुनिया हो, मेरे आकाश का सूरज और चांद। यह पत्र सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इधर सोशल मीडिया पर इस पत्र को लेकर कुछ लोग इसे प्रेम की मिसाल मान रहे हैं, तो कुछ इसे ध्यान खींचने की चाल।

Read Also: Delhi News : डीप टेक और AI के युग में छलांग को तैयार रिलायंस, बोले मुकेश अंबानी- ‘पिता से सीखा भविष्य पर फोकस करना’

Related Articles