गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह ज़िले में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने खंडोली डैम और उसरी वाटरफॉल का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान इको-टूरिज्म, कनेक्टिविटी, पर्यटक सुविधाओं और सौंदर्यीकरण को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं।
Giridih Tourism News : मंत्री सुदिव्य कुमार: इको-टूरिज्म बनेगा रोजगार और विकास का साधन
मंत्री ने कहा कि गिरिडीह ज़िला के दोनों प्रमुख पर्यटन स्थलों को और अधिक आकर्षक, व्यवस्थित और पर्यटक अनुकूल बनाने के लिए राज्य सरकार गंभीर प्रयास कर रही है। खंडोली डैम को आधुनिक इको-टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां आने वाले विदेशी पक्षियों के लिए विशेष आवासीय व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा वन विभाग द्वारा उत्तर किनारे पर पौधारोपण का कार्य कराया जाएगा।
Giridih Tourism News : मुख्य सचिव अलका तिवारी: अपार संभावनाओं को मिलेगा ठोस रूप
मुख्य सचिव ने कहा कि गिरिडीह में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं, जिसे सरकार व्यवस्थित विकास के ज़रिए सामने लाना चाहती है। उन्होंने उसरी वाटरफॉल में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही और कहा कि यह पहल स्थानीय रोजगार और पर्यटन क्षेत्र की समृद्धि का आधार बनेगी।
जिला प्रशासन की योजनाएं: कनेक्टिविटी और सुविधाओं पर जोर
गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि पर्यटन स्थलों तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं:
खंडोली डैम के चारों ओर पहुंच पथ का निर्माण
नदी पर पुल का निर्माण ताकि दोनों किनारों का आसानी से आना-जाना संभव हो
मधवाडीह से खंडोली मोड़ तक बाईपास सड़क का निर्माण
बरियारपुर तक पर्यटन कॉरिडोर का प्रस्ताव
डैम और वाटरफॉल के पास पर्यटक सूचना केंद्र, शौचालय, विश्राम स्थल आदि सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा
Giridih Tourism News : पर्यटन से जुड़े स्थानीय लोगों को मिलेगा लाभ
मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस पहल का मकसद केवल पर्यटन बढ़ाना नहीं, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर देना है। हस्तशिल्प, गाइड सेवा, फूड स्टॉल और होमस्टे जैसे क्षेत्रों में स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।