RANCHI (JHARKHAND): राजधानी रांची से सटे नरकोपी थाना क्षेत्र के करकरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपने ही चचेरे भाई की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। घटना 27 जून की रात की है, जब 41 वर्षीय सोमनाथ उरांव की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नरकोपी थाना में कांड 28 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई। सोमनाथ की मां द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर यह मामला दर्ज हुआ और पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की। गिरफ्तारी के बाद झरिया ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस को उसके पास से हत्या में प्रयुक्त टांगी और खून से सने कपड़े (शर्ट और जिन्स पैंट) भी बरामद हुआ है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
जांच के क्रम में सामने आया कि हत्या मृतक के चचेरे भाई झरिया उरांव ने की थी। उसे संदेह था कि उसकी पत्नी और सोमनाथ के बीच अवैध संबंध है। इसी शक ने उसे इतना अंधा कर दिया कि उसने रिश्ते की सारी हदें पार कर दीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, झरिया ने टांगी से सोमनाथ के चेहरे, सिर, कान और पेट पर कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी।
घटना के बाद फरार था आरोपी
हत्या के बाद झरिया उरांव फरार हो गया और लगातार पुलिस की पकड़ से बचने के लिए स्थान बदलता रहा। लेकिन डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर बेड़ो पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम गठित की गई। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए केवल 72 घंटे के भीतर आरोपी को धर दबोचा।
READ ALSO: RANCHI CRIME NEWS: बहू बाजार में महिला से पैसे लूटकर भागने वाला युवक गिरफ्तार