नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम जिलों में कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया है। उत्तर-पश्चिम जिले की फॉरेनर सेल ने 7 जुलाई को मुकुंदपुर फ्लाईओवर के पास पांच ट्रांसजेंडर और दो पुरुषों को पकड़ा, जो दिन में भीख मांगने और रात में आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। ये सभी बांग्लादेशी नागरिक बिना वैध वीजा या दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे, जो फॉरेनर्स एक्ट, 1946 का उल्लंघन है।
इनके पास से पांच स्मार्टफोन जब्त किए गए, जिनमें प्रतिबंधित आईएमओ ऐप इंस्टॉल था। पकड़े गए व्यक्तियों में फिरोज (19), संजना (26), फरिया (22), मो. रोही (21), तोहा (20), लिटन उर्फ निखिल (34), और अलमिन (33) शामिल हैं। ये लोग साड़ी, मेकअप और विग पहनकर महिलाओं जैसा रूप बनाकर भीख मांगते थे।वहीं, दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशन सेल ने 8 जुलाई को दिल्ली कैंट क्षेत्र में पांच अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं।
ये लोग 2023 से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और उनके पास केवल बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र की फोटोकॉपी थी। पकड़े गए लोगों में उकिल अमीन (45), अब्दुल रहीम (27), मो. जाहिदुल इस्लाम (25), जिम्मु खातून (20), और 40 दिन का बच्चा मो. जाकिर शामिल हैं। ये लोग बिहार के ईंट भट्टों पर काम करते थे और हाल ही में दिल्ली में मजदूरी की तलाश में आए थे।दोनों जिलों की पुलिस ने फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस के सहयोग से डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने अवैध प्रवास और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प दोहराया है।