Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर डाकघर (Manoharpur Post Office Bribery Scandal) में मंगलवार को एक बड़ा मामला सामने आया, जब पोस्ट मास्टर दिलीप सिंह मीना को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद डाक विभाग में हड़कंप मच गया है और पूरे मामले की जांच तेज कर दी गई है।
घटना के बाद बुधवार को डाक विभाग के सब डिविजनल इंस्पेक्टर (एसडीआई) रोहित वर्मा मनोहरपुर डाकघर पहुंचे और मौके पर मौजूद अधिकारियों से पूछताछ की। उन्होंने विभिन्न दस्तावेजों की जांच भी की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
पोस्ट मास्टर की गिरफ्तारी के कारण बुधवार को मनोहरपुर डाकघर का संचालन पूरी तरह से ठप रहा, जिससे आम जनता को जरूरी डाक सेवाओं में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच एसडीआई रोहित वर्मा ने सहायक कर्मचारी मंगला चरण पान को अंतरिम प्रभारी पोस्ट मास्टर के रूप में नियुक्त किया है। गुरुवार से डाकघर के फिर से सामान्य रूप से संचालित होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि सीबीआई द्वारा रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद से दिलीप सिंह मीना (Manoharpur Post Office Bribery Scandal) के खिलाफ विभागीय जांच की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। स्थानीय लोगों और विभागीय सूत्रों के अनुसार, डाकघर से जुड़ी शिकायतों को लेकर पहले भी चर्चा होती रही थी, लेकिन इस बार मामला सीधे गिरफ्तारी तक पहुंच गया।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जांच में और क्या खुलासे होते हैं और विभाग इस घटना के बाद अपनी छवि को कैसे सुधारता है।
Read Also : CHAIBASA NEWS: चक्रधरपुर की अदिति कुंडू को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार, स्काउटिंग में रच दिया इतिहास