Home » Jharkhand Naxal News : घाघरा जंगल में एनकाउंटर, जेजेएमपी के 3 नक्सली ढेर, एके-47 और इंसास जब्त

Jharkhand Naxal News : घाघरा जंगल में एनकाउंटर, जेजेएमपी के 3 नक्सली ढेर, एके-47 और इंसास जब्त

by Rakesh Pandey
Jharkhand Naxal News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गुमला : झारखंड के गुमला जिले में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में जेजेएमपी (झारखंड जन मुक्ति परिषद) संगठन के तीन नक्सली मारे गए। मौके से एके-47 और दो इंसास रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।

गुप्त सूचना पर शुरू हुआ ऑपरेशन

पुलिस को सूचना मिली थी कि घाघरा क्षेत्र के जंगल में नक्सली किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। इसके बाद गुमला पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला। एसपी हारिस बिन जमां घटना स्थल पहुंच चुके हैं तथा उनके निर्देशन में अभियान जारी है।

सब-जोनल कमांडर दिलीप मारा गया

मुठभेड़ के बाद तीन नक्सली ढेर हो गए। गुमला एसपी हारिस बिन जमा ने बताया कि मारे गए एक नक्सली की पहचान सब जोनल कमांडर दिलीप के रूप में हुई है। बाकी दो नक्सलियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

क्या-क्या बरामद हुआ

-एक AK-47 राइफल, दो इंसास राइफल और भारी मात्रा में कारतूस और नक्सली सामग्री।

सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी

पुलिस के अनुसार, इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि कुछ नक्सली अभी भी जंगल में छिपे हो सकते हैं।

Read Also- Jharkhand Naxal News 2025 : झारखंड में नक्सलियों के लिए ‘Monsoon Offer’: सरेंडर करो या मारे जाओ!

Related Articles

Leave a Comment