Home » झारखंड व एमपी समेत 12 कोयला खदानों की नीलामी से 20 हजार से ज्यादा को मिलेगा रोजगार, 3300 करोड़ का संभावित राजस्व

झारखंड व एमपी समेत 12 कोयला खदानों की नीलामी से 20 हजार से ज्यादा को मिलेगा रोजगार, 3300 करोड़ का संभावित राजस्व

देश भर में 12 कोयला खदानों की सफल नीलामी, झारखंड और एमपी को बड़ा फायदा.

by Reeta Rai Sagar
Coal block auction in Jharkhand and MP for employment and revenue
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और अरुणाचल प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों की 12 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की गई है। इन खदानों से 20,902 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है।

इन खदानों में कुल 5,759.23 मिलियन टन का भूगर्भीय भंडार मौजूद है। इनमें से आठ खदानें पूरी तरह खोजी जा चुकी हैं जबकि चार आंशिक रूप से खोजी गई हैं। कुल मिलाकर इनका पीआरसी (प्रस्तावित उत्पादन क्षमता) 15.46 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) है।

नीलामी से रिकॉर्ड राजस्व और निवेश की संभावना

इन 12 खदानों की नीलामी से सरकार को औसतन 36.27% राजस्व हिस्सा मिला है, जो कि एक प्रभावशाली आंकड़ा है।

नीलाम खदानों से सालाना 3,330 करोड़ रुपए का राजस्व उत्पन्न होने की संभावना है, वहीं इनसे 2,319 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश आकर्षित हो सकता है।

कोयला मंत्रालय का आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम

कोयला मंत्रालय ने 5 दिसंबर, 2024 को वाणिज्यिक खनन के लिए 11वें दौर की शुरुआत की थी।
वर्ष 2020 में वाणिज्यिक कोयला खनन की शुरुआत के बाद से अब तक कुल 125 खदानें नीलाम की जा चुकी हैं, जिनकी संयुक्त उत्पादन क्षमता 273.06 MTPA है।

इन खदानों से भविष्य में:

• 38,767 करोड़ रुपए का वार्षिक राजस्व
• 40,960 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश
• और 4,69,170 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

खनन उत्पादन में 78% की भारी बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2023-24 में वाणिज्यिक कोयले का उत्पादन 12.55 मिलियन टन रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 में यह बढ़कर 22.35 मिलियन टन (आज तक) पहुंच चुका है। यह 78.14% की सालाना वृद्धि को दर्शाता है।

नीलाम की गई 12 खदानों की पूरी जानकारी

क्र. खदान का नाम राज्य पीआरसी (MTPA) भूगर्भीय भंडार (MT) अंतिम बोलीदाता आरक्षित मूल्य (%) अंतिम प्रस्ताव (%)


1 जवारदाहा उत्तर झारखंड NA 510.00 झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड 4.00 10.00
2 दहेगांव/मकरधोकरा-IV महाराष्ट्र 0.6 121.00 वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड 4.00 10.50
3 शारदापुर जलाताप पूर्व ओडिशा NA 3257.89 जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड 4.00 10.00
4 नामचिक पूर्व अरुणाचल प्रदेश 0.67 22.165 इनोवेटिव माइन्स एंड मिनरल्स लिमिटेड 4.00 90.25
5 मरवाटोला-II मध्य प्रदेश NA 119.718 सिंघल बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड 4.00 24.50
6 नामचिक पश्चिम अरुणाचल प्रदेश 0.34 8.802 प्रा नूरवी कोल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड 4.00 21.50
7-8 बनई और भालूमुंडा छत्तीसगढ़ 12 1376.0757 जिंदल पावर लिमिटेड 4.00 48.00
9 साहापुर पूर्व मध्य प्रदेश 0.7 63.363 माइनवेयर एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड 4.00 20.25
10 सेरेगरा झारखंड NA 187.290 रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड 4.00 36.50
11 विजय सेंट्रल छत्तीसगढ़ 0.4 56.750 रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड 4.00 48.50
12 भंडक पश्चिम महाराष्ट्र 0.75 36.178 न्यू एरा क्लीनटेक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड 4.00 –

वाणिज्यिक कोयला खनन की यह प्रक्रिया भारत को ऊर्जा आत्मनिर्भरता, स्थानीय रोजगार, और राजस्व सृजन की दिशा में तेज़ी से आगे ले जा रही है। इस नई नीलामी से कोयला क्षेत्र में निवेश, उत्पादन और विकास को नया बल मिलेगा।

Also Read: http://राज्यपाल संतोष गंगवार ने उच्च शिक्षा की समीक्षा बैठक में दी सख्त हिदायतें, कहा – सत्र में देरी अब बर्दाश्त नहीं

Related Articles

Leave a Comment