नई दिल्ली : सिविल लाइंस क्षेत्र में लेफ्टिनेंट गवर्नर हाउस के पास मंगलवार सुबह 9:53 बजे भारी बारिश के कारण एक दीवार ढहने से मां बेटे की मौत हो गई है, जिनकी पहचान मीरा (38) और उनके 17 वर्षीय बेटे गणपत के रूप में हुई है। इस हादसे में दो अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं
जानकारी के मुताबिक, दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और बुराड़ी क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे। मीरा पास ही स्थित एक घर में घरेलू सहायिका का काम करती थी, जबकि गणपत स्कूल का छात्र था। रोज की तरह वे दोनों मंगलवार सुबह भी उसी रास्ते से काम पर जा रहे थे। तभी लेफ्टिनेंट गवर्नर हाउस के पास तेज बारिश के चलते एक पुरानी दीवार भरभराकर गिर गई और दोनों उसकी चपेट में आ गए।
पुलिस के अनुसार, दीवार ढहने की वजह लगातार बारिश थी, जिसने पुरानी संरचना को कमजोर कर दिया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीसीआर उन्हें पास के अस्पताल में ले गई, जहां डॉक्टरों ने दोनों मां बेटा को मृत घोषित कर दिया, वहीं दोनों घायल जिन्हें मामूली चोटें आई थी, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बचाव कार्य तुरंत शुरू किए गए। फोरेंसिक जांच के साथ दीवार की संरचनात्मक मजबूती का आकलन किया जा रहा है। जांच की जा रही है कि इस हादसे में किसकी लापरवाही थी।
Read Also: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक साथ की छापेमारी, 11 आरोपी गिरफ्तार