Home » J&K : पुंछ में ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत दो आतंकी ढेर, सेना ने नाकाम की घुसपैठ

J&K : पुंछ में ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत दो आतंकी ढेर, सेना ने नाकाम की घुसपैठ

आतंकवादियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई से यह ऑपरेशन सफल हुआ।

by Rakesh Pandey
Jammu and Kashmir
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत बड़ी सफलता हासिल की। सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। उनके पास से तीन हथियार बरामद किए गए हैं। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई से यह ऑपरेशन सफल हुआ। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि पुंछ सेक्टर में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश संबंधी इनपुट मिलने के बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया। गश्ती दल ने संदिग्ध हलचल देखी और घेराबंदी की कोशिश की, लेकिन दोनों आतंकवादी भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में उन्हें मार गिराया गया। इस दौरान सटीक गोलाबारी और त्वरित एक्शन ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया। बरामद हथियारों में आधुनिक राइफलें और गोला-बारूद शामिल हैं।

ऑपरेशन महादेव के बाद अब ऑपरेशन शिवशक्ति में सफलता

इससे पहले, ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षा बलों ने पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया था, जिनमें मास्टरमाइंड हाशिम मूसा भी शामिल था। जांच में खुलासा हुआ कि इन आतंकियों को बैसरन घाटी में ओवर ग्राउंड वर्करों ने मदद पहुंचाई थी। पहलगाम हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया है, जिसका यह परिणाम है।

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी अन्य संदिग्ध की मौजूदगी का पता लगाया जा सके। नियंत्रण रेखा पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं, जिन्हें भारतीय सेना समय रहते नाकाम कर रही है।

Read Also- Bihar Election News : बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा, आशा और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी, अब मिलेगा दोगुना पैसा

Related Articles

Leave a Comment